Home राजनीति सीएम कार्यालय में जनता दरबार न लगाने का दावा गलत है
राजनीति

सीएम कार्यालय में जनता दरबार न लगाने का दावा गलत है

Share
Share

सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के समर्थक सूर्या समाजवादी की एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें वह दावा करता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता दरबार सीएम आवास में नहीं, बल्कि केवल अपने गोरखनाथ मठ में लगाते हैं। इसके अलावा, सूर्या समाजवादी ने योगी आदित्यनाथ पर मनुस्मृति के सिद्धांतों पर चलने का भी आरोप लगाया है। हालांकि, हमारी जांच में सूर्या समाजवादी का यह दावा गलत पाया गया है।

सूर्या समाजवादी ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर योगी संविधान को मानते तो अपने मठ में जनता दरबार नहीं लगाते बल्कि सीएम कार्यालय में लगाते। मनुस्मृति को मानते है इसलिए अपने मठ में जनता दरबार लगाते है।‘

यह भी पढ़ें: वकील द्वारा महिला को पीटने का वीडियो यूपी का नहीं है

फैक्ट चेक

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने मामले से जुड़े कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर सर्च किया, जिससे हमें पत्रिका में प्रकाशित 30 जून 2024 की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ आयोजित किया। इस दौरान सैकड़ों फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुँचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं हर फरियादी के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनीं। रविवार को सबसे ज्यादा शिकायतें शाहजहांपुर से आईं, जिनमें ज्यादातर जमीन पर कब्जे और पैमाइश में लापरवाही से जुड़ी थीं। इन शिकायतों पर सीएम ने नाराजगी जाहिर की।

Source- Amar Ujjala

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए, हमें अमर उजाला में 12 जुलाई 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ का आयोजन किया। यहाँ फरियादियों ने पुलिस, कब्जा, स्थानांतरण आदि मुद्दों को लेकर अपनी शिकायतें रखीं, जिन पर सीएम ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और संवाद के बाद उचित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि हर उचित मामले में पीड़ित की संतुष्टि सुनिश्चित की जानी चाहिए।

इसके अलावा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर भी जनता दरबार के कई पोस्ट मिले, जिनमें उन्होंने अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर जनता की समस्याओं को सुनने के लिए नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया है।

दावायोगी आदित्यनाथ जनता दरबार सीएम आवास में नहीं, बल्कि केवल अपने गोरखनाथ मठ में ही लगाते हैं।
दावेदारसूर्या समाजवादी

निष्कर्ष
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ही नियमित रूप से जनता दरबार लगाते हैं।

Share