Home अपराध जालौन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा महिला नर्स से दुष्कर्म करने का दावा गलत है
अपराध

जालौन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा महिला नर्स से दुष्कर्म करने का दावा गलत है

Share
Share

उत्तर प्रदेश के जालौन में एक महिला नर्स से बर्बरता का मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि महिला नर्स स्कूटी से ड्यूटी पर पीएचसी जा रही थी। तभी रास्ते में भाजपा कार्यकर्ताओं ने महिला का अपहरण कर उसके पति के सामने ही उसके साथ बलात्कार किया और उसके गुप्तांगों पर मिर्च पाउडर छिड़क दिया। हालांकि पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ।

QueenBangla नाम के एक्स हैंडल ने इस मामले को शेयर कर लिखा, ‘भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस महिला का अपहरण कर उसके पति के सामने ही उसके साथ बलात्कार किया और उसके गुप्तांगों पर मिर्च पाउडर छिड़क दिया। भारत में महिला के रूप में जन्म लेना एक अभिशाप है।’

दलित टाइम्स ने एक्स पार इस मामले को शेयर कर लिखा, ‘यूपी में महिला नर्स के साथ हैवानियत, महिला से दुष्कर्म के बाद प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्ची, आपबीती सुन आप भी दहल जाएंगे, घटना यूपी के जालौन की है..।’

निगर प्रवीण ने लिखा, ‘यूपी के जालौन में एक महिला नर्स अस्पताल से घर जा रही थी। रास्ते में 2 वहशियों ने रोका गैंगरेप किया फिर प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाल दी ! आप मंदिर-मस्जिद में उलझे रहें, इन खबरों को भूल जाएं इसलिए सारा खेल रचा जा रहा है’

Voice of Indian Muslims ने लिखा, ‘जालौन उत्तर प्रदेश में महिला नर्स के साथ बर्बरता की घटना आई सामने आई है। महिला नर्स स्कूटी से ड्यूटी पर पीएचसी जा रही थी। तभी रास्ते मे 2 बाइक धारी पहले से घात लगाए बैठे थे । नर्स को स्कूटी से गिराकर उसे जंगल में उठा ले गए उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया साथ ही गुप्तांग में मिर्च भर दी । पीड़िता के शरीर पर एक कपड़ा नहीं रहने दिया। अपराधियों ने बिलकुल नग्न अवस्था में छोड़ा. उधर सरकार कहती है उत्तर प्रदेश में क्राइम होते ही नहीं।’

शिवम यादव ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में बहन बेटी असुरक्षित है। जालौन में महिला नर्स पीएचसी जा रही थी तभी रास्ते में 2 बाइक सवार कुकर्मी उसे स्कूटी से गिराकर जंगल में उठा ले गए। जहां उसके साथ बलात्कार किया पूरा जिसके बाद नग्न अवस्था में छोड़ दिया प्राइवेट पार्ट में मिर्च भर दी , हैवानों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। अमित शाह जी आंखे खोलकर देखिए ये हैवानियत यूपी में ही हुई है।’

वहीं आफरीन, विथ कांग्रेस और शिवम यादव प्रतीक ने भी यही दावा किया है।

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने मामले से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें 30 नवंबर 2024 को प्रकाशित दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, जालौन में महिला नर्स के साथ कथित गैंगरेप मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही पुलिस जांच में महिला नर्स के उसके पारिवारिक देवर से अवैध संबंधों की भी बात सामने आई है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है। वहीं महिला नर्स ने जिन लोगों के ऊपर गैंगरेप का मुकदमा पंजीकृत कराया है। उसमें 2 नामजद आरोपियों की लोकेशन घटनास्थल से अलग आई है। जिसकी जांच में पुलिस गहनता से जुटी हुई है।

वहीं एडिटर जी की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में सामने आया कि महिला के साथ कोई गैंगरेप नहीं हुआ है। यह मामला देवर-भाभी के अवैध संबंधों का विवाद निकला। एसपी दुर्गेश कुमार ने बताया कि, अब तक की जांच में सामने आया है कि 28 नवंबर को स्टाफ नर्स के प्रेमी देवर की पत्नी, सास-ससुर ने पीड़िता को घेरकर उसके साथ मारपीट की थी। जिन और दो लोगों पर गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने का आरोप स्टाफ नर्स ने लगाया है उन दोनों की लोकेशन इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य में मौके पर नहीं मिली है. अब तक की विवेचना में स्टाफ नर्स के साथ किसी भी तरह का कोई गैंगरेप नहीं हुआ है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पड़ताल में आगे हमें जालौन पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर जालौन के SP का एक बयान मिला। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में महिला के साथ दुष्कर्म के साक्ष्य नहीं पाये गये हैं।

दावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस महिला का अपहरण कर उसके पति के सामने ही उसके साथ बलात्कार किया।
दावेदार Queenbangla, निगर प्रवीन व अन्य
निष्कर्ष महिला के साथ मारपीट करने वाले उनके परिजन हैं, जिन्होंने अवैध संबंध की वजह से महिला को पीटा है। साथ ही पुलिस जांच में महिला के साथ दुष्कर्म के की बात सामने नहीं आई है।

Share