Home धर्म भदोही में ब्राह्मण होने की वजह से प्रदीप मिश्रा को पीटने का दावा गलत है
धर्म

भदोही में ब्राह्मण होने की वजह से प्रदीप मिश्रा को पीटने का दावा गलत है

Share
Share

उत्तर प्रदेश के भदोही में सड़क पर घायल एक व्यक्ति का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि भदोही के महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय परिसर ज्ञानपुर में ब्राह्मण प्रदीप मिश्रा को कुछ दबंगों ने पीटकर मरणासन्न कर दिया। इस मामले को ब्राह्मणों के खिलाफ हिंसा का बताकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

अनुज अग्निहोत्री ने एक्स पर इस मामले को शेयर कर लिखा, ‘भदोही… हिंदुत्व के हवन में ब्राह्मणों की आहूति। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय परिसर ज्ञानपुर भदोही में ब्राह्मण प्रदीप मिश्रा को कुछ दबंगों ने पीटकर मरणासन्न कर दिया। ब्राह्मण समाज अब गाजर मूली हो गया है, कोई हत्या कर रहा है, कोई अधमरा कर रहा है? मजाल है कोई ब्राह्मणों के लिए आवाज उठा दे। ब्राह्मणों से अच्छे दलितों के नेता हैं कम से अपने समाज की आवाज तो उठाते हैं। इसीलिए कह रहा हूं #BrahminProtectionAct जरुरी है।’

पंकज कुमार मिश्रा ने लिखा, ‘भदोही… हिंदुत्व के हवन में ब्राह्मणों की आहूति। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय परिसर ज्ञानपुर भदोही में ब्राह्मण प्रदीप मिश्रा को कुछ दबंगों ने पीटकर मरणासन्न कर दिया। ब्राह्मण समाज अब गाजर मूली हो गया है, कोई हत्या कर रहा है, कोई अधमरा कर रहा है? मजाल है कोई ब्राह्मणों के लिए आवाज उठा दे। ब्राह्मणों से अच्छे दलितों के नेता हैं कम से अपने समाज की आवाज तो उठाते हैं। इसीलिए कह रहा हूं #BrahminProtectionAct जरुरी है।’

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में शाम 5 बजे के बाद वोट प्रतिशत बढ़ने के दावे की सच्चाई जानिए

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमें एक्स पर इसी प्रकास के एक पोस्ट के कमेंट सेक्शन में भदोही पुलिस का रिप्लाई मिला। भदोही पुलिस ने बताया कि यह घटना दो पक्षों में रास्ते के विवाद को लेकर आपस में मारपीट का है। दोनों पक्षों से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पड़ताल में आगे हमें मामले में दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी मिली। जिसके मुताबिक, एक दिसंबर को ज्ञानधर मिश्रा अपने पुराने मकान की जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे। उसी दौरान श्यामनारायण मिश्रा, संदीप मिश्रा और योगेश मिश्रा आये और उनका रास्ते को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ते ही श्यामनारायण मिश्रा, संदीप मिश्रा, योगेश मिश्रा और दो अज्ञात लोगों ने ज्ञानधर मिश्रा पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसी दौरान बीच बचाव करने आए प्रदीप कुमार मिश्रा व अन्य लोगों को गंभीर चोट लग गई।

दावा भदोही के महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय परिसर ज्ञानपुर में ब्राह्मण प्रदीप मिश्रा को कुछ दबंगों ने पीटकर मरणासन्न कर दिया।
दावेदार अनुज अग्निहोत्री, पंकज कुमार मिश्रा
निष्कर्ष भदोही में ब्राह्मण होने की वजह से प्रदीप मिश्रा को पीटने का दावा गलत है। दोनों पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई है। दोनों पक्ष एक ही वर्ग के हैं।
Share