सोशल मीडिया पर इंडिया गठबंधन नेताओं के साथ नीतीश कुमार की मुलाक़ात की तस्वीर वायरल है। तस्वीर में नीतीश कुमार मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गाँधी, तेजस्वी यादव व अन्य नेताओं से साथ नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि हाल ही में नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ मुलाकात की है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह तस्वीर पुरानी निकली।
I.N.D.I.A गठबन्धन नाम के एक्स हैंडल ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा, ‘बिहार में अंदरखाने एक बार फिर राजनीतिक उठापटक होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है’
बिहार में अंदरखाने एक बार फिर राजनीतिक उठापटक होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है🔥🔥🔥 pic.twitter.com/mNH27kne1c
— I.N.D.I.A गठबन्धन (@savedemocracyI) December 22, 2024
इलेक्शन पंडित नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘बिहार में अंदरखाने एक बार फिर राजनीतिक उठापटक होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है’
बिहार में अंदरखाने एक बार फिर राजनीतिक उठापटक होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है🔥🔥🔥#NitishKumar #NitishHainSabkeFavorite pic.twitter.com/yVopfuV8ZL
— Election Pandit (@election_pandit) December 23, 2024
सुजीत यादव ने लिखा, ‘बिहार में अंदरखाने एक बार फिर राजनीतिक उठापटक होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इस तरह के बहुत सारे खबर और बेकार की बात है ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है बिहार में! और चाचा मजबूती से बीजेपी के साथ है!!’
बिहार में अंदरखाने एक बार फिर राजनीतिक उठापटक होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है🔥🔥🔥
— Sujeet Yadav (@5ujeetyadav) December 22, 2024
इस तरह के बहुत सारे खबर और बेकार की बात है ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है बिहार में!
और चाचा मजबूती से बीजेपी के साथ है!! pic.twitter.com/Qx8zQRsoP9
यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर में रोडवेज कर्मचारी की हत्या ब्राह्मण होने की वजह से नहीं हुई है
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह तस्वीर हमें 12 अप्रैल 2023 को कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा एक्स पर पोस्ट मिली। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ‘राहुल गांधी जी और हम बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, श्री तेजस्वी यादव जी व अन्य नेताओं से मुलाक़ात कर, जनता की आवाज़ को एक साथ उठाने और देश को नई दिशा देने का संकल्प दोहराया।’
इस मुलाकात से जुड़ी एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, नीतीश कुमार ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर जाकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। इस मुलाकात में विपक्ष की एकजुटता पर बात हुई। , बैठक के बाद नीतीश, खड़गे और राहुल ने मीडिया से भी बात की। खड़गे ने नीतीश के साथ हुई इस बैठक को ऐतिहासिक बताया। खड़गे ने कहा, हमें विपक्ष को एकजुट करके लड़ना है। हम सभी विपक्ष को एकजुट करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इस दिशा में यह बैठक काफी अहम रही। नीताश, राहुल, तेजस्वी सब एक साथ इसी राह पर काम कर रहे हैं। वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने एकजुट होने के मुद्दे पर चर्चा की। पूरे देश में और भी पार्टियां हमारे साथ आएंगी।
दावा | बिहार में अंदरखाने एक बार फिर राजनीतिक उठापटक होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। |
दावेदार | इंडिया गठबंधन, सुजीत यादव व अन्य |
निष्कर्ष | इंडिया गठबंधन नेताओं संग नीतीश कुमार की यह तस्वीर डेढ़ साल पुरानी है। तब नीतीश कुमार ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी। बाद में नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए थे। |