Home अन्य राजस्थान में यूएफओ और एलियंस देखे जाने का दावा फर्जी है
अन्य

राजस्थान में यूएफओ और एलियंस देखे जाने का दावा फर्जी है

Share
Share

हाल ही में सोशल मीडिया पर एलियंस यानी दूसरी दुनिया के प्राणियों से जुड़ी खबरें सुर्खियों में हैं। इसी कड़ी में दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें यूएफओ और एलियंस से जुड़ी घटनाओं का दावा किया जा रहा है। एक वीडियो में कहा जा रहा है कि राजस्थान में यूएफओ देखा गया, जबकि दूसरे वीडियो में दावा किया गया है कि वहां एलियंस दिखे हैं। हालांकि, हमारी जांच में ये दावे भ्रामक पाए गए हैं।

प्रज्ञान रास एकेडमी ने लिखा, ‘Alien in rajasthan | Ufo News today | क्या राजस्थान में सच में आ गए एलियन ?’

शनी कुमार ने लिखा, ‘एलियन राजस्थान में देखे गए हैं शेयर करो और.’

मंदबुद्धि ने लिखा, ‘राजस्थान में ऐलियन देखे गए, क्या ये खबर सच है?’ 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का भाषण टेलीप्रॉम्प्टर की वजह से रुकने का दावा गलत, वायरल वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान, सबसे पहले यूएफओ से जुड़े वीडियो के की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया गया। इस प्रक्रिया में हमें sybervisions नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वही वीडियो मिला, जिसे 31 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया था। इस अकाउंट के विवरण में स्वयं को AI-VFX और फिल्म निर्माण में माहिर कलाकार बताया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया था, “surreal world scenes”, जिसका अर्थ है ऐसा दृश्य जो वास्तविकता से परे, कल्पनाओं जैसा और असामान्य प्रतीत होता है। यह स्पष्ट करता है कि राजस्थान में यूएफओ देखे जाने का दावा गलत है। 

दरअसल, यह वीडियो sybervisions नामक एक AI-VFX और फिल्म निर्माता द्वारा तैयार किया गया है।

दूसरे वायरल वीडियो, जिसमें एलियंस देखे जाने का दावा किया गया था, की भी जांच की गई। वीडियो के की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह वीडियो इंस्टाग्राम पर दीपक शर्मा नामक एक क्रिएटर द्वारा शेयर किया गया मिला। दीपक शर्मा एक वीडियो क्रिएटर हैं, जो अक्सर इस प्रकार के अजीबोगरीब और काल्पनिक वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हैं।

इस प्रकार, राजस्थान में एलियंस देखे जाने का दावा भी भ्रामक है। यह वीडियो भी एक क्रिएटिव प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया था।

दावाराजस्थान में यूएफओ और एलियंस देखे गए।
दावेदारसोशल मीडिया यूजर्स
निष्कर्षये वीडियो AI-VFX आर्टिस्ट और वीडियो क्रिएटर्स द्वारा बनाए गए हैं, जिनका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।
Share