Home अन्य महिला संग अश्लील हरकत का वायरल वीडियो राजस्थान के ग्राम विकास अधिकारी का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है
अन्य

महिला संग अश्लील हरकत का वायरल वीडियो राजस्थान के ग्राम विकास अधिकारी का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है

Share
Share

सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति जबरन एक महिला को नाचने के लिए मजबूर कर रहा है और उसके साथ अभद्र एवं अश्लील व्यवहार कर रहा है। इस वीडियो को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि इसमें दिख रहा व्यक्ति राजस्थान का ग्राम विकास अधिकारी है, जो एक महिला के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है। हालांकि, हमारी जांच में यह दावा भ्रामक पाया गया है।

मुहम्मद मुस्तकीम मेवाती ने लिखा, ‘वीडियो पिछले कई दिन से वायरल है.. वीडियो में दिख थे शख्स को ग्राम विकास अधिकारी बताया जा रहा है, जो एक औरत के साथ अश्लील हरकते कर रहा है। कुछ लोग इसे राजस्थान से संबंधित बता रहें हैं पर मुझे लगता है ये पाकिस्तान वालों को वीडियो है। आप भी अपनी राय कमेंट करके बताए वीडियो कहां का है?’

सौरभ गुप्ता ने लिखा, ‘राजस्थान वाले मास्टर साहब को तो यूँही बदनाम किए थे सभी ये वाला वीडियो अंत तक देखो।’

इसके अलावा इस वीडियो को आर आर चौधरी, रघु मीणा और सत्यपाल अरोरा ने शेयर किया.

यह भी पढ़ें: क्या हज यात्रा में VIP कल्चर नहीं है? वायरल दावा भ्रामक है

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया गया। जांच के दौरान हमें 18 नवंबर 2024 को XA व्लॉग द्वारा यूट्यूब पर प्रसारित एक वीडियो मिला। जब हमने XA व्लॉग चैनल की पृष्ठभूमि खंगाली, तो पता चला कि यह चैनल भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है।

दावाराजस्थान के ग्राम विकास अधिकारी ने महिला के साथ अश्लील हरकत की।
दावेदारसोशल मीडिया यूजर्स।
फैक्ट चेकयह वीडियो भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है।
Share