Home धर्म महाकुंभ में नहाने के लिए VIP लोगों के लिए अलग जगह रिजर्व होने का दावा गलत है
धर्म

महाकुंभ में नहाने के लिए VIP लोगों के लिए अलग जगह रिजर्व होने का दावा गलत है

Share
Share

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। आसमान से ली गई इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ में आम आदमी के लिए अगल जगह दी गई है। वहीं VVIP लोगों के लिए एक अलग और बड़ी जगह दी गई है।

परिधि नाम के एक्स हैंडल ने वायरल तस्वीर को शेयर कर लिखा, ‘सारे हिन्दू एक हो जाओ…. लेकिन कुंभ नहाते वक्त आम आदमी और VIP अलग अलग हो जाएं।’

बिट्टू शर्मा ने लिखा, ‘आप किसमें आते हैँ?? VIP में या आम जनता में??’

दिव्या कुमारी ने लिखा, ‘VVIP लोगों के लिए ऎसी व्यवस्था कर रखी है सरकार ने फिर भी भगदड़ मच गई’

वहीं विजय सिंह, अमित यादव और इंडिया विथ कांग्रेस नाम के हैंडल ने भी यही दावा किया है।

यह भी पढ़ें: महिला संग अश्लील हरकत का वायरल वीडियो राजस्थान के ग्राम विकास अधिकारी का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में संबंधित कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर हमें महाकुंभ को कवर कर रहे दैनिक भास्कर के पत्रकार राजेश साहू के एक्स हैंडल पर इस मामले से जुड़ा एक पोस्ट मिला। राजेश साहू ने बताया कि ‘यह तस्वीर वायरल हो रही। जहां ‘VIP लोगों के लिए’ लिखा है वहां असल में अखाड़े नहाते हैं। किसी VIP की एंट्री नहीं होती। ऐसा सिर्फ इस साल नहीं हो रहा है जब भी मेला होता है तब ऐसा ही होता है। और एक चीज प्रमुख स्नानों पर ही इधर रिजर्व होता है, नॉर्मल दिनों में आम आदमी इधर जाता है और स्नान करता है। कुंभ में स्नान के लिए किसी तरह का कोई VIP घाट रिजर्व नहीं है।’

पड़ताल में आगे हमें इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट मिली जिसमें कुंभ में भगदड़ की घटना के दिन ली गई सैटेलाइट इमेज से भीड़ को दिखाया गया है। इस रिपोर्ट में कई तस्वीरें हैं जिसमें से एक तस्वीर वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती है।

Source: India Today

इंडिया टुडे के मुताबिक इस जगह को संगम नोज (Sangam Nose) के नाम से जाना जाता है। जहां मौनी अमावस्या के दिन विभिन्न अखाड़ों द्वारा अमृत स्नान की तैयारी के लिए नोज़ प्वाइंट पर एक बड़े क्षेत्र को साफ कर दिया गया था जिस वजह से अत्यधिक भीड़ होने पर भगदड़ हो गई। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कहीं भी इस जगह को VIP लगों के लिए नहीं बताया गया है।

दावा महाकुंभ में आम आदमी के लिए अगल जगह दी गई है। वहीं VVIP लोगों के लिए एक अलग और बड़ी जगह दी गई है।
दावेदार दिव्या कुमारी, बिट्टू शर्मा व अन्य
निष्कर्ष महाकुंभ में VVIP लोगों के लिए अलग जगह रिजर्व होने का दावा गलत है। संगम के नोज पॉइंट पर विशेष दिनों पर अखाड़े नहाते हैं। आम दिनों पर यह आम जनता के लिए भी खुला रहता है।

Share