Home राजनीति दिल्ली में चौथी बार AAP की सरकार बनने का आजतक का ओपिनियन पोल फर्जी है
राजनीति

दिल्ली में चौथी बार AAP की सरकार बनने का आजतक का ओपिनियन पोल फर्जी है

Share
Share

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर आज तक के ओपिनियन पोल का वीडियो वायरल है। आजतक के ओपिनियन पोल के मुताबिक अरविंद केजरीवाल दिल्ली में चौथी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। हालांकि हमारी पड़ताल में यह ओपिनियन पोल फर्जी निकला।

आप विधायक रघुविंदर शौकीन ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘ब्रेकिंग न्यूज दिल्ली में चौथी बार सरकार बनाने जा रहे हैं अरविंद केजरीवाल दिल्ली में केजरीवाल का जादू चल रहा है भाजपा कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब ना करें। फिर लाएंगे केजरीवाल’

यशवंत कुमार सरोहा ने लिखा, ‘Aaj Tak के अनुसार दिल्ली में चौथी बार सरकार बनाने जा रहे हैं अरविंद केजरीवाल* *दिल्ली में केजरीवाल का जादू चल रहा है भाजपा, कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब ना करें। फिर लाएंगे केजरीवाल’

वहीं श्रीवत्स पुरुषोत्तम ने लिखा, ”ब्रेकिंग न्यूज दिल्ली में चौथी बार सरकार बनाने जा रहे हैं अरविंद केजरीवाल दिल्ली में केजरीवाल का जादू चल रहा है भाजपा कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब ना करें। फिर लाएंगे केजरीवाल’

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पीएम मोदी की सभा में खाली कुर्सियों का वीडियो भ्रामक है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। लेकिन इस दौरान हमें आजतक का कोई ओपिनियन पोल नहीं मिला। पड़ताल में आगे हमें वायरल ओपिनियन पोल पर आजतक का खंडन मिला। आजतक ने बताया है कि आजतक ने ऐसा कोई ओपिनियन पोल नहीं कराया है। न ही दिल्ली चुनाव को लेकर चैनल ने खुद से किसी भी तरह का कोई भी सर्वे करवाया है। इसके अलावा, आजतक चैनल पर इस तरह की कोई खबर नहीं चलाई गई है। ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। वीडियो में आजतक के एंकर सईद अंसारी की AI वॉइस का इस्तेमाल किया गया है। सईद ने भी हमें बताया कि उन्होंने ऐसी कोई खबर नहीं पढ़ी है।

वहीं चुनाव आयोग ने एक नोटिस जारी कर 5 फरवरी को शाम 6:30 बजे तक प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या किसी अन्य तरीके से प्रसार के माध्यम से एग्जिट पोल के किसी भी प्रकाशन पर प्रतिबंध लगा दिया है। यानी, बुधवार 5 फरवरी की शाम 6.30 बजे बाद ही एग्जिट पोल सामने आएंगे।

Source: ECI
दावाआजतक के ओपिनियन पोल के मुताबिक अरविंद केजरीवाल दिल्ली में चौथी बार सरकार बनाने जा रहे हैं।
दावेदाररघुविंदर शौकीन, यशवंत कुमार व अन्य
निष्कर्षआजतक का ओपिनियन पोल फर्जी है। आजतक ने ऐसा कोई ओपिनियन पोल नहीं कराया है।

Share