Home राजनीति चंद्रशेखर आजाद ने पीएम मोदी के सामने अपना भाषण नहीं दिया, वायरल वीडियो एडिटेड है
राजनीति

चंद्रशेखर आजाद ने पीएम मोदी के सामने अपना भाषण नहीं दिया, वायरल वीडियो एडिटेड है

Share
Share

सोशल मीडिया पर संसद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सांसद चंद्रशेखर आजाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कहते हैं—“आप कुंभ में 7500 करोड़ रुपए खर्च किए, आपने, आप रविदास जयंती पर कितना खर्च करेंगे? 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर, जिनकी जय-जयकार होती है, उन पर कितना करेंगे? इस देश को ऐसा देश बनाना चाहते हैं जहां कुछ ही धर्म के लोग रहेंगे, क्या मुसलमानों की धार्मिक आस्था का सम्मान नहीं होना चाहिए? उनका भी तो आज़ादी में योगदान है। और अगर सरकार तय करके बैठ गई है कि पिछड़ों, दलितों, मुसलमानों, आदिवासियों को निकाल देगी, तो यह संभव नहीं है। हम अंबेडकर वाले लोग उनके पक्ष में खड़े हैं, हमने शपथ ली है कि हर व्यक्ति का संरक्षण करेंगे और मैं सरकार को चेतावनी देते हुए कहता हूं कि सरकार अपनी इस आदत में सुधार करे, वरना इसके परिणाम सड़कों पर बहुत भारी होंगे। अगर आप लोग मुसलमानों और दलितों को निकालने की बात करोगे, तो हम यह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे।” हालांकि, हमारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड पाया गया है।

इंद्रजीत बराक ने लिखा, ‘बेपेंदी का लोटा” या  “चिकना घड़ा” देखा है आपने कभी? ये जो चुपचाप चंद्रशेखर रावण की बातों को पी रहा है, इसे ही कहते हैं!’

इसके अलावा इस दावे को रोहिताश और विक्रम पांचाल ने किया.

फैक्ट चेक

वायरल दावे की सत्यता जांचने के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया। इस प्रक्रिया में हमें संसद टीवी द्वारा प्रसारित 3 फरवरी 2025 का एक वीडियो यूट्यूब पर मिला। इस वीडियो में सांसद चंद्रशेखर आजाद, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बात रख रहे थे। हालांकि, उनके भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहीं भी फ्रेम में नजर नहीं आ रहे हैं।

जांच को आगे बढ़ाते हुए, हमें पीएम नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर 1 फरवरी 2025 को प्रसारित बजट पेश किए जाने का वीडियो मिला। इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करते हुए दिखाई दे रही हैं। पड़ताल में यह स्पष्ट हुआ कि इस वीडियो के एक फ्रेम को एडिट कर पीएम मोदी की मौजूदगी वाला दृश्य चंद्रशेखर आजाद के 3 फरवरी के भाषण के साथ जोड़ दिया गया है।

दावापीएम मोदी के सामने चंद्रशेखर आजाद ने दलितों, आदिवासियों और मुस्लिमों की बात की और पीएम मोदी चुपचाप सुनते रहें.
दावेदारसोशल मीडिया यूजर्स
निष्कर्षचंद्रशेखर आजाद का पीएम मोदी के सामने भाषण का वीडियो एडिटेड है।
Share