यूट्यूब पर कॉमेडियन समय रैना का ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो चर्चा में है। इसी शो में बतौर गेस्ट शामिल होने वाले यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया अश्लील जोक्स करने पर आलोचनाओं से घिर गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर रणवीर इलाहाबादिया का रोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में इलाहाबादिया रोते हुए कह रहे हैं कि मेरी वजह से सब काम बंद हो गया है। दावा किया जा रहा है कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के बाद विवादों में घिरने के बाद उनका काम बंद हो गया है और वह रो रहे हैं। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।
दीपक शर्मा ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘मुझे इसलिए बुरा लग रहा है कि मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया.. भेंचो…. Hello @BeerBicepsGuy उर्फ़ रणबीर अल्लाहाबादी… काम बंद होने की वजह से बुरा नहीं लगना चाहिए बल्कि तुझे इसलिए बुरा लगना चाहिए कि तूने उस माँ के बिस्तर पे नज़र दौड़ाई जिसने तुझे पैदा किया’
मुझे इसलिए बुरा लग रहा है कि
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) February 12, 2025
मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया.. भेंचो….
Hello @BeerBicepsGuy
उर्फ़ रणबीर अल्लाहाबादी… काम बंद होने की वजह से बुरा नहीं लगना चाहिए
बल्कि तुझे इसलिए बुरा लगना चाहिए कि
तूने उस माँ के बिस्तर पे नज़र दौड़ाई जिसने तुझे पैदा किया
Agree = Repost🖐️ pic.twitter.com/YTJLRwv1vy
उपदेश त्रिपाठी ने लिखा, ‘सभी की मेहनत रंग लाई..रणवीर इलाहबादिया को जनता न सिर्फ खरी खोटी सुना रही है बल्कि इसको सभी सोशल मिडिया प्लेटफार्म से अनफॉलो भी कर रहे है, नतीजा इसका अश्लीलता फैलाने की दुकान पूरी तरह बर्बाद हो गया है..’
सभी की मेहनत रंग लाई..रणवीर इलाहबादिया को जनता न सिर्फ खरी खोटी सुना रही है
— उपदेश त्रिपाठी (@UpdeshTripathi) February 12, 2025
बल्कि इसको सभी सोशल मिडिया प्लेटफार्म से अनफॉलो भी कर रहे है, नतीजा इसका अश्लीलता फैलाने की दुकान पूरी तरह बर्बाद हो गया है.. pic.twitter.com/3mJF1DQi9i
राजा सिंह ने लिखा, ‘मुझे इसलिए बुरा लग रहा है कि मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया.. भेंचो…. बल्कि तुझे इसलिए बुरा लगना चाहिए कि तूने उस माँ के बिस्तर पे नज़र दौड़ाई जिसने तुझे पैदा किया’
मुझे इसलिए बुरा लग रहा है कि
— 🕉 सनातनी राज सिंह 🚩🚩 (@Raajsingh0709) February 12, 2025
मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया.. भेंचो….
बल्कि तुझे इसलिए बुरा लगना चाहिए कि
तूने उस माँ के बिस्तर पे नज़र दौड़ाई जिसने तुझे पैदा किया
Agree = Repost🖐️ pic.twitter.com/kZcoVicsLB
यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने संविधान को अपने पैरों के नीचे नहीं रखा, वायरल वीडियो एडिटेड है
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल में हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान वायरल क्लिप का पूरा वीडियो हमें रणवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब चैनल पर 7 अप्रैल 2021 को अपलोड एक ब्लॉग में मिला। वीडियो में ठीक 32 सेकेंड पर वायरल हिस्से को देखा जा सकता है। इस वीडियो में रणवीर ने बताया कि वह कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं। मुझे इसलिए बुरा लग रहा है क्यूंकि सब काम बंद हो गया है।
दावा | आपत्तिजनक वीडियो पर विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया रो रहे हैं। |
दावेदार | दीपक शर्मा, उपदेश सिंह व अन्य |
निष्कर्ष | रणवीर का यह वीडियो अप्रैल 2021 का है। कोरोना पॉज़िटिव होने की वजह से उन्होंने कहा था कि उनका काम इफेक्ट होगा और इससे उनकी टीम पर भी असर पड़ेगा। इसे ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के विवाद के बाद का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है। |