Home धर्म महाकुंभ में श्रद्धालुओं द्वारा आर्मी पर चप्पल फेंकने का दावा गलत है
धर्म

महाकुंभ में श्रद्धालुओं द्वारा आर्मी पर चप्पल फेंकने का दावा गलत है

Share
Share

सोशल मीडिया पर भीड़ को संभालते सेना के जवानों का एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में भीड़ में खड़े युवकों को जवानों पर चप्पल फेकते देखा जा सकता है। इसे महाकुंभ का बताते हुए दावा किया जा रहा है कि कुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोगों ने आर्मी वालों पर चप्पलें फेंकी। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।

इंद्रजीत बराक नाम के एक्स हैंडल ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘कुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोगों ने आर्मी वालों पर चप्पलें फेंकी! ये मुसलमान होते तो आज सभी सरकारी मीडिया चैनलों पर यही खबर होती , लेकिन इस धर्म के लोगों को ये सब अलाउड है शायद।’

सुनील ने लिखा, ‘कुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोगों ने आर्मी वालों पर चप्पलें फेंकी! ये मुसलमान होते तो आज सभी सरकारी मीडिया चैनलों पर यही खबर होती , लेकिन इस धर्म के लोगों को ये सब अलाउड है शायद।’

वहीं डिम्पी नाम के हैंडल ने लिखा, ‘कुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोगों ने आर्मी वालों पर चप्पलें फेंकी! ये मुसलमान होते तो आज सभी सरकारी मीडिया चैनलों पर यही खबर होती , लेकिन इस धर्म के लोगों को ये सब अलाउड है!’

यह भी पढ़ें: रोते हुए रणवीर इलाहाबादिया का वीडियो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद का नहीं है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें इंस्टाग्राम पर प्रेमा तिवारी नाम के यूजर द्वारा 31 जनवरी को पोस्ट मिला। वीडियो में लिखा है, ‘पुष्पा 2 के ट्रेलर लांच के दिन पटना के गाँधी मैदान में पब्लिक ने कर दिया हंगामा।’

Source: Instagram

मिली जानकारी से गूगल सर्च करने पर हमें 17 नवंबर 2024 को प्रकाशित ETV भारत की एक रिपोर्ट मिली। जिसके मुताबिक, पटना के गाँधी मैदान में अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा 2 के ट्रेलर लांच का आयोजन था। इस आयोजन में सुपर स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी शामिल होने वाली थीं, जिन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ जुट गई। भीड़ अपने स्टार को देखने के लिए बेकाबू हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा। वहीं पुलिस के लाठी चार्ज से फैंस नाराज हो गए। उसके बाद फैंस के हाथ में जो मिला पुलिस वालों पर फेंकना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि दोनों स्टार्स के सुरक्षा में लगी सिटी एसपी सेंट्रल स्विटी सेहरावत के ऊपर भी आक्रोशित लोगों ने चप्पल फेंक कर मारने की कोशिश की।

दावा महाकुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोगों ने आर्मी वालों पर चप्पलें फेंकी।
दावेदार इंद्रजीत बराक, सुनील व अन्य
निष्कर्ष महाकुंभ में श्रद्धालुओं द्वारा आर्मी पर चप्पल फेंकने का दावा गलत है। वायरल वीडियो पटना के गाँधी मैदान में पुष्पा 2 के ट्रेलर लांच के दौरान का है।

Share