Home धर्म नहाते हुए पति पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो महाकुम्भ का नहीं है
धर्म

नहाते हुए पति पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो महाकुम्भ का नहीं है

Share
Share

सोशल मीडिया पर नदी में नहाते हुए एक पुरुष और महिला का आपत्तिजनक वीडियो वायरल है। वीडियो में कुछ लोग महिला के साथ नहा रहे व्यक्ति को पीटते हुए दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को महाकुंभ का बताकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।

नाज़रीन अख्तर ने एक्स पर लिखा, ‘अभी कुछ बोलूंगी तो विवाद हो जाएगा, इसलिए दोस्तों आप ही कुछ बोलो’

चन्दन सिंह यादव ने एक्स पर शेयर करते हुआ लिखा , ‘ये कौन सा स्नान हो रहा है .ऐसे अभद्र लोग जो हर जगह गंदगी फैला रहे हैं उनको छोड़ा नहीं जाना चाहिए ,कोडी से कड़ी से सजा दी जानी चाहिए।’

दिव्या कुमारी ने लिखा, ‘हे प्रभु..ये क्या हो रहा है सनम अब तो लगता पक्का राम तेरी गंगा मैली हो गई’

देव भाई नमक इंस्टाग्राम यूजर ने इसे महाकुंभ का बता कर शेयर किया है।

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें 22 जून 2022 को प्रकाशित आजतक और इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो अयोध्या का है। राम की पैड़ी में नहाते वक्त पति ने अपनी पत्नी को किस कर लिया। जिसके बाद राम की पैड़ी में नहा रहे युवकों के एक दल ने उन पर अश्लीलता का आरोप लगाकर पति की पिटाई शुरू कर दी।

Source: Aajtak
दावा महाकुंभ में गलत काम करते पति-पत्नी की पिटाई हुई।
दावेदार चन्दन सिंह यादव एवं देव भाई
निष्कर्षनदी में स्नान करते वक़्त पत्नी-पत्नी के किस करने का वीडियो अयोध्या का है। इसे महाकुंभ का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Share