प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। वहीं सोशल मीडिया पर इस जनसभा का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में पीएम मोदी को भाषण देते हुए सुना जा सकता है लेकिन जनसभा में कुर्सियां खाली पड़ी दिख रही हैं। दावा किया जा रहा है कि पीएम की रैली में लोग शामिल नहीं हुए। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।
बिहार कांग्रेस ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘कुर्सियां बोलती हैं!! बिहार से पलटू – फेंकू की बिदाई तय है…’
मिनी नगरींन ने लिखा, ‘लिखा, ‘कुर्सियां बोलती हैं!! बिहार से पलटू – फेंकू की बिदाई तय है…’
कुर्सियां बोलती हैं!!
— Mini Nagrare (@MiniforIYC) February 24, 2025
बिहार से पलटू – फेंकू की बिदाई तय है… pic.twitter.com/cT09Do9Pan
फैक्ट चेक
पड़ताल में हमने वायरल वीडियो को गौर से सुना। वीडियो में पीएम मोदी कहते हैं कि, ‘बिहार कभी भी माफ़ नहीं करेगा। साथियों… बिहार को समृद्धि के पथ पर ले जाने के लिए हम दिन रात ऐसे ही मेहनत करते रहेंगे। एक बार फिर देश के किसानों को और बिहार वासियों को बहुत-बहुत बधाई।’
वहीं पड़ताल में आगे पीएम मोदी के इस भाषण का पूरा वीडियो हमें उनके आधिकारी यूट्यूब चैनल पर 24 फरवरी को अपलोड मिला। बिहार के भागलपुर में आयोजित इस रैली में ठीक 1:27:37 मिनट पर वायरल हिस्से को सुना जा सकता है। इसी दौरान वीडियो में ठीक 1:28:02, 1:28:09 और 1:29:34 मिनट समेत कई बार रैली में शामिल भारी भीड़ को देखा जा सकता है। जिससे स्पष्ट है कि खाली कुर्सियों का वीडियो पीएम की रैली के बाद का है।
दावा | बिहार के भागलपुर में पीएम मोदी की रैली में लोग शामिल नहीं हुए। |
दावेदार | बिहार कांग्रेस |
निष्कर्ष | बिहार के भागलपुर में पीएम मोदी की रैली में लोगों के शामिल नहीं होने का दावा गलत है। असल में वायरल वीडियो रैली से बाद का है। |