सोशल मीडिया पर बाइक सवार द्वारा एक दिव्यांग बुजुर्ग के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल है। वीडियो में बाइक सवार को दिव्यांग की साइकिल तोड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को सांप्रदायिक एंगल के साथ शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो झारखंड का है, जहाँ बाइक सवार युवक एक मुस्लिम दिव्यांग के साथ बदसलूकी कर रहा है। हालांकि पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।
करिश्मा अजीज ने एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘यक़ीन नहीं आता की इंसान इतना निर्दयी भी हो सकता है या ये नफरत है! झारखंड में एक बाइक सवार द्वारा एक बुजुर्ग मुस्लिम दिव्यांग को पीटने और उसकी रिक्शा को तोड़ने की घटना सामने आई है। @JharkhandPolice कृपया तुरंत कार्रवाई करें और दोषी के खिलाफ सख्त कदम उठाएं।’
यक़ीन नहीं आता की इंसान इतना निर्दयी भी हो सकता है या ये नफरत है!
— Karishma Aziz (@Karishma_voice) February 26, 2025
झारखंड में एक बाइक सवार द्वारा एक बुजुर्ग मुस्लिम दिव्यांग को पीटने और उसकी रिक्शा को तोड़ने की घटना सामने आई है। @JharkhandPolice कृपया तुरंत कार्रवाई करें और दोषी के खिलाफ सख्त कदम उठाएं। pic.twitter.com/kRve9PrI05
अशरफ हुसैन ने लिखा, ‘एक अपाहिज मुस्लिम बुज़ुर्ग ने इस व्यक्ति का क्या बिगाड़ा होगा? इस बुजुर्ग को प्रताड़ित करने वाले के बाइक पर झारखंड का नंबर है। @JharkhandPolice कृपया मामले को संज्ञान में लेकर जाँच पश्चात् अवयशक कार्रवाई करें…’
एक अपाहिज मुस्लिम बुज़ुर्ग ने इस व्यक्ति का क्या बिगाड़ा होगा? इस बुजुर्ग को प्रताड़ित करने वाले के बाइक पर झारखंड का नंबर है। @JharkhandPolice कृपया मामले को संज्ञान में लेकर जाँच पश्चात् अवयशक कार्रवाई करें…
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) February 26, 2025
pic.twitter.com/ddvJFj0zpe
हारून खान ने लिखा, ‘एक बाइक सवार एक बुजुर्ग मुस्लिम विकलांग को पीट रहा है और लात मारकर उसका रिक्शा तोड़ रहा है।’
A bike rider is beating a elder Muslim handicapped & breaking his Rickshaw by kicking it.@JharkhandPolice pic.twitter.com/E5J54JiGgd
— هارون خان (@iamharunkhan) February 26, 2025
वहीं सदफ अफरीन, चांदनी और शाजिद अली ने भी इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: अमरोहा में मुस्लिम परिवार को पीटने की घटना में सांप्रदायिक एंगल नहीं है
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवेर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें ‘मुकलेसुर भाईजान’ नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला।
‘मुकलेसुर भाईजान’ के चैनल को खंगालने पर हमें उनके चैनल के ABOUT सेक्शन में और डिटेल मिली। जिसमें उन्होंने बताया है कि वो अपने चैनेल पर केवल मोटर ब्लॉगिंग और स्क्रिप्टेड वीडियो बनाते हैं।

पड़ताल में आगे हमने दिव्यांग व्यक्ति के साथ बदसलूकी करने वाले युवक की बाइक के नंबर की डिटेल M-Pariwahan ऐप पर चेक की। जिसमें इस बाइक के ओनर का नाम फिरोज शेख बताया गया है।


दावा | बाइक सवार युवक ने मुस्लिम दिव्यांग के साथ बदसलूकी की। |
दावेदार | करिश्मा अजीज, हारून खान, चांदनी व अन्य |
निष्कर्ष | बाइक सवार द्वारा मुस्लिम दिव्यांग के साथ बदसलूकी का वीडियो स्क्रिप्टेड है। साथ हीइसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। आरोपी युवक भी मुस्लिम समुदाय से है। |