Home राजनीति मेरठ में शराब के नशे में स्कूल में हंगामा करने वाला युवक भाजपा कार्यकर्ता नहीं है
राजनीति

मेरठ में शराब के नशे में स्कूल में हंगामा करने वाला युवक भाजपा कार्यकर्ता नहीं है

Share
Share

सोशल मीडिया पर एक स्कूल का वीडियो वायरल है। वीडियो में एक युवक को अपनी शर्ट निकालकर स्कूल में गली गलौज करते हुए बच्चों को स्कूल से भागते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मेरठ का है, जहाँ भाजपा के गुंडे, शराब के नशे में स्कूल में छोटी बच्ची के सामने घटिया हरकत कर रहा है। हालंकि पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।

INC न्यूज़ नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘मेरठ, उत्तर प्रदेश में भाजपा के गुंडे, शराब के नशे में स्कूल में छोटी बच्ची के सामने घटिया हरकत कर रहा है अगर आपको अपनी बहन बेटी से प्यार है तो – आज उठाओ । रीट्वीट करके पुरे देश के लोगो को जागरूक करो और भाजपा सरकार का पोल खोलो।’

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने के बाद असिता पार्क में प्रवेश शुल्क लेने का दावा गलत है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें 16 मार्च 2025 को प्रकाशित नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के ग्राम जिटोला में शनिवार को एक शराबी व्यक्ति ने प्राइमरी स्कूल में घुसकर जमकर हंगामा किया। आरोपी की पहचान बबला गुर्जर उर्फ शिव कुमार के रूप में हुई है। नशे में धुत इस व्यक्ति ने अर्धनग्न अवस्था में न केवल शिक्षकों के साथ बदसलूकी की, बल्कि बच्चों को भी स्कूल से बाहर निकाल दिया। स्कूल में कार्यरत महिला शिक्षकों ने जब आरोपी की हरकतों का वीडियो बनाना चाहा, तो उसने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। जबरदस्ती शिक्षिकाओं का मोबाइल छीनने की कोशिश की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।  ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पड़ताल में आगे हमने जिटोला गांव के प्रधान लोकेश राठी ने संपर्क किया। प्रधान लोकेश राठी ने बताया कि यह युवक आदतन शराबी है। कई बार नशा मुक्ति केंद्र ने भी रह चुका है। अभी 8 महीने वहां रहकर आया है। इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। न ही यह किसी पार्टी से जुड़ा है।

दावा मेरठ में भाजपा के गुंडे ने शराब के नशे में एक स्कूल में हंगामा किया।
दावेदार INC न्यूज़
निष्कर्ष मेरठ में शराब के नशे में स्कूल में घुसकर हंगामा करने वाला युवक किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ा है। सोशल मीडिया पर आरोपी को भाजपा कार्यकर्ता बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

Share