Home हिंदी क्या PM मोदी हर गांव में कब्रिस्तान व श्मशान बनाने की मांग कर रहे हैं? फैक्ट चेक
हिंदी

क्या PM मोदी हर गांव में कब्रिस्तान व श्मशान बनाने की मांग कर रहे हैं? फैक्ट चेक

Share
Share

6 सितंबर 2022 को आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी यह कह रहे हैं कि गांव में अगर कब्रिस्तान बनता है तो गांव में श्मशान भी बनना चाहिए।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री भारत के हर बच्चे के लिए शिक्षा के हक़ की बात कर रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट कर आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी का मक़सद हर गांव में कब्रिस्तान और श्मशान बनाना है। 

आर्काइव लिंक 

Fact Check

AAP द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के बारे में किया गया यह दावा हमें संदेहास्पद लगा, इसीलिए हमने इसकी पड़ताल की।

पड़ताल के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किए, जिससे हमें इंडियन एक्सप्रेस की 19 फरवरी 2017 की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में प्रधानमंत्री मोदी का वह बयान था जिसका जिक्र AAP ने अपने दावे में किया है।

इस रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर-प्रदेश के फतेहपुर में, विधानसभा चुनाव से पहले एक रैली को संबोधित किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सपा सरकार द्वारा जनता के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया।

‘प्रधानमंत्री मोदी की फतेहपुर उत्तरप्रदेश में पब्लिक रैली में स्पीच’ सर्च करने पर हमें वह पूरा वीडियो मिल गया जिसके एक छोटे से हिस्से का इस्तेमाल कर AAP ने यह दावा किया है कि मोदी हर गांव में कब्रिस्तान और श्मशान बनाना चाहते हैं। यह वीडियो प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से 19 फरवरी 2017 को पोस्ट किया गया है।

इस वीडियो के 43 मिनट 46 सेकंड से आगे के हिस्से में प्रधानमंत्री यह कह रहे हैं, “उत्तर-प्रदेश में हर कोई यह शिकायत कर रहा है कि उनके साथ भेदभाव हो रहा है। हर किसी को उसके हक़ का मिलना चाहिए, गांव में अगर कब्रिस्तान बनता है तो गांव में श्मशान भी बनना चाहिए, अगर रमजान में बिजली मिलती है तो दीवाली में भी बिजली मिलनी चाहिए, अगर होली में बिजली मिलती है तो ईद में भी बिजली मिलनी चाहिए, भेदभाव नहीं होना चाहिए, सरकार का काम है भेदभाव मुक्त शासन चलाना”।  

Source – BJP’s official YouTube channel

हमारी पड़ताल में हमने पाया कि AAP द्वारा यह दावा करना कि प्रधानमंत्री मोदी हर गांव में कब्रिस्तान और श्मशान बनाना चाहते हैं, पूरी तरह से भ्रामक है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी तो उत्तर-प्रदेश में सपा सरकार द्वारा जनता के साथ किए जा रहे भेदभाव की बात कर रहे थे। हमारी पड़ताल में यह साबित हो गया कि AAP ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्बोधन के चुनिंदा भाग का इस्तेमाल कर झूठा दावा किया। 

Claimप्रधानमंत्री मोदी हर गांव में कब्रिस्तान और श्मशान बनाने की बात कर रहे हैं। 
Claimed byAAP
Fact checkभ्रामक

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का भंड़ाफोड़ करने की जिम्मेदारी निभा रहे है।  हमारे पास अन्य लोगो की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा।  कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द। 

Share