Home हिंदी प्रवीण तोगड़िया का बयान ‘हिंदू केजरीवाल खड़ा होगा’ नहीं है ताजा, जानें वीडियो का सच
हिंदी

प्रवीण तोगड़िया का बयान ‘हिंदू केजरीवाल खड़ा होगा’ नहीं है ताजा, जानें वीडियो का सच

Share
Share

विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते हुए सुने जा सकते हैं कि भारत की राजनीति में कोई हिंदू केजरीवाल खड़ा होगा।

इस वीडियो को शेयर करते हुए ओवरसीज़ कांग्रेस के सदस्य संदीप वांगला ने लिखा, “RSS-VHP-BJP गुट में टूट, VHP ने समय से पहले अपने उम्मीदवार की पुष्टि करने के लिए अपने प्लान B का खुलासा किया।”

आर्काइव लिंक

वहीं इसी बयान को दिलचस्प बताते हुए पूर्व आप नेता व पत्रकार आशुतोष नें लिखा, “प्रवीण तोगड़िया कह रहे हैं कि भारत की राजनीति में ‘हिंदू केजरीवाल’ खड़ा होगा !”

आर्काइव लिंक

इसके अलावा वीडियो को आप के संस्थापक सदस्य अरविन्द धस्माना, आप ट्रेड विंग के सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर अंकित जैन, समेत अन्य यूजर्स ने शेयर किया है।

आर्काइव लिंक
आर्काइव लिंक

कई यूजर्स ने तो बयान को आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव से भी जोड़ने की कोशिश की है।

Fact Check

वीडियो के बैक ग्राउंड में दिख रहे बैनर में लिखी तारीख के कारण वीडियो के साथ किए जा रहे दावे संदेहास्पद लगे लिहाजा हमनें इसकी पड़ताल की। हमारी पड़ताल में वीडियो की सच्चाई कुछ और ही निकली।

अपनी पड़ताल के लिए सबसे पहले हमनें बयान में इस्तेमाल किए गए कुछ कीवर्ड्स को ABP अस्मिता के यूट्यूब चैनल पर खोजा तो हमें प्रवीण तोगड़िया का बयान मिल गया। दरअसल इस वीडियो को चैनल द्वारा 17 अप्रैल 2018 को पोस्ट किया गया था जब प्रवीण तोगड़िया राम मन्दिर समेत कई मुद्दों को लेकर गुजरात के अहमदाबाद में अनशन पर बैठे थे।

इसी दौरान जब रिपोर्टर नें तोगड़िया के ही बयान “वचन नहीं पालन किया तो सत्ता का वनवास कराएंगे” को याद दिलाते हुए हुए पूछा, “किसे वनवास कराएंगे और किस प्रकार की रणनीति है ?”, इसके जवाब में उन्होंने ने कहा, “जो सत्ता में है अपना वचन का पालन नहीं करेंगे तो भारत की राजनीति में ‘हिंदू केजरीवाल’ खड़ा होगा। और यह काम हिंदू समाज करेगा।”

इस अनशन को उस वक्त कई मीडिया संस्थानों जैसे न्यूज 18, लोकमत न्यूज, आजतक द्वारा भी रिपोर्ट किया गया था।

इन तमाम बिन्दुओं के विश्लेषण से साफ़ है कि पूर्व वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया का “कोई हिंदू केजरीवाल बनेगा” वाला बयान 4 साल से भी ज्यादा पुराना है और इसका आगामी गुजरात चुनाव से कोई लेना देना नहीं है।

Claimप्रवीण तोगड़िया नें कहा कि भारत की राजनीति में कोई हिंदू केजरीवाल खड़ा होगा
Claimed by
ओवरसीज़ कांग्रेस सदस्य संदीप वांगला, पूर्व आप नेता व पत्रकार आशुतोष, आप के संस्थापक सदस्य अरविन्द धस्माना, आप ट्रेड विंग के सोशल मीडिया कोर्डिनेटरअंकित जैन, पत्रकार रिफत जावेद समेत अन्य यूजर्स
Fact Check
दावा भ्रामक है, वायरल वीडियो में सुनाई दे रहा बयान 4 साल से भी ज्यादा पुराना है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का भंड़ाफोड़ करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द। 

Share