Home हिंदी BJP का अपना दल से गठबंधन नहीं टूटा, ये है वायरल बयान की सच्चाई
हिंदी

BJP का अपना दल से गठबंधन नहीं टूटा, ये है वायरल बयान की सच्चाई

Share
Share

सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री व अपना दल प्रमुख अनुप्रिया पटेल को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि भाजपा का गठबंधन टूटा, अपना दल ने किया किनारा। केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी को दिया समर्थन।

नेशन टीवी के लोगो वाले वायरल वीडियो में अनुप्रिया यह कहते हुए सुनी जा सकती हैं, “भाजपा अपने सहयोगियों की परेशानियों को हल करने में कोई रुचि नहीं रखती है। ऐसे में अब हमारी पार्टी फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है व अपना रास्ता स्वयं चुनेगी।”

इस वीडियो को मध्यप्रदेश कांग्रेस आईटी सोशल मीडिया कोर कमेटी सदस्य व पन्ना कांग्रेस कमेटी जिला प्रवक्ता रामवीर तिवारी, एडवोकेट व कांग्रेस समर्थक मनीष कुमार, आदर्श व्यवस्था पार्टी समेत अन्य ने शेयर किया है।

आर्काइव लिंक
https://twitter.com/kumarmanishsd/status/1570855452916981760?t=iSbvbnOWMYuCwo6pjLOfIw&s=08
आर्काइव लिंक
https://twitter.com/KisanMukti/status/1570686430325936129?t=saan5OqsjmGjZxWyKXghpg&s=08
आर्काइव लिंक

Fact Check

अपनी पड़ताल के लिए सबसे पहले हमनें यूट्यूब पर नेशन टीवी को खंगाला जिसके लोगो वाला वीडियो यूजर्स सोशल पर शेयर कर रहे हैं। इस दौरान हमें 13 सितंबर 2022 को चैनल द्वारा अपलोड किया गया वीडियो मिला जोकि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से जुड़ा था।

इसी वीडियो में फीचर फोटो इस्तेमाल की गई थी जिसमें दावा किया कि अनुप्रिया पटेल भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो गई हैं और उन्होंने भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया है।

https://youtu.be/h7E-DbWBdOQ
स्त्रोत : नेशन टीवी

अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमनें इंटरनेट पर अनुप्रिया पटेल व भाजपा से गठबंधन को लेकर कीवर्ड्स सर्च किया तो हमें अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली जिसमें वो वीडियो भी एम्बेड था जोकि अब वायरल हो रहा है।

इसी से जुड़े कुछ वीडियो हमें यूट्यूब पर भी मिले जोकि फरवरी 2019 में अपलोड किए गए थे। यहां गौर करने वाली बात है कि वायरल वीडियो 2019 लोकसभा चुनाव के ठीक पहले का है जब भाजपा व एनडीए के अन्य सहयोगी दलों में गठबंधन को लेकर चर्चाएं चल रही थीं।

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले मार्च में दोनों दलों ने मतभेदों को दूर करते हुए गठबंधन किया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुए समझौते के मुताबिक अपना दल को दो सीटें दी गई थीं।

आर्काइव लिंक

इसके अलावा 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी अपना दल का भाजपा से गठबंधन था जिसके तहत उनके हिस्से में 17 सीटें आईं और 12 सीटों पर जीत मिली।

स्त्रोत : उत्तर प्रदेश विधानसभा

इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से साफ है कि भाजपा अपना दल गठबंधन में मतभेद बताने वाला केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बयान 3 साल से भी ज्यादा पुराना है और उनका कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन देने वाला दावा पूरी तरह से फर्जी है।

Claimभाजपा का गठबंधन टूटा, अपना दल ने किया किनारा। केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी को दिया समर्थन।
Claimed byनेशन टीवी, MP कांग्रेस आईटी सोशल मीडिया कोर कमेटी सदस्य व पन्ना कांग्रेस कमेटी जिला प्रवक्ता रामवीर तिवारी, एडवोकेट व कांग्रेस समर्थक मनीष कुमार, आदर्श व्यवस्था पार्टी समेत अन्य
Fact Checkकेंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बयान 3 साल से भी ज्यादा पुराना है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का भंड़ाफोड़ करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द। 


Share