Home हिंदी फैक्ट चेक: सलमान खान ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए नहीं गाया ‘भाई भाई’ गाना
हिंदी

फैक्ट चेक: सलमान खान ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए नहीं गाया ‘भाई भाई’ गाना

Share
Share

धार्मिक एकता को लेकर अभिनेता सलमान खान द्वारा गाया गया एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर कांग्रेसी नेता इसे पार्टी द्वारा 7 सितंबर 2022 से शुरू की गई ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ से जोड़ रहे हैं।

सलमान के इस वीडियो को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, कांग्रेस नेता संजय निरुपम, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य अशोक बसोया, ग्रेटर हैदराबाद कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष इब्राहिम पटेल समेत अन्य ने शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर कई कांग्रेस सदस्यों ने तो साफ साफ लिखा कि ये गाना सलमान खान ने भारत जोड़ो यात्रा को समर्पित किया है।

https://twitter.com/digvijaya_28/status/1574006975624802304?t=OdoDk_9YbGcUNs1kFsW-iQ&s=08

Fact Check

दावे सन्देहास्पद लगने के कारण हमनें इसकी गहन पड़ताल की। हमारी पड़ताल में वीडियो की सच्चाई दावे से इतर निकली।

अपनी पड़ताल में सबसे पहले हमनें गाने में सुनाई दे रहे कुछ कीवर्ड्स को इंटरनेट पर सर्च किया। इस दौरान सलमान खान के ‘भाई भाई‘ टाइटल वाले गाने का यूट्यूब लिंक मिला। आगे देखने पर पता चला कि यह गाना सलमान खान के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा 25 मई 2020 को अपलोड किया गया था।

स्त्रोत : सलमान खान का आधिकारिक यूट्यूब चैनल

वीडियो को पूरा सुनने पर यह तो पहले ही स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो सलमान खान द्वारा 2020 में गाए गए गाने का ही है। आगे कुछ और जानकारी के लिए हमनें इससे संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट से ज्ञात हुआ कि सलमान ने यह गाना मई 2020 में ईद-उल-फितर के मौके पर जारी किया था। सलमान हर ईद कोई न कोई फ़िल्म जरूर लाते थे लेकिन उस बार की ईद में ऐसा नहीं हो सका तो उन्होंने सुनिश्चित किया कि उनके फैन्स को गाना दिया जाए।

गाने को सलमान के पनवेल फार्महाउस पर शूट किया गया था। गीत अभिनेता और दानिश साबरी द्वारा लिखे गए। गाने को सलमान ने रूहान अरशद के साथ अपनी आवाज दी थी और संगीत साजिद वाजिद का था।

वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावों व ओरिजिनल वीडियो का कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से कोई सम्बंध नहीं मिला। हालांकि पुष्टि के लिए हमनें सलमान के सभी सोशल मीडिया पोस्ट छान मारी लेकिन उनके द्वारा कहीं इस यात्रा का जिक्र नहीं किया गया। इसके अलावा मीडिया में भी ऐसी कोई रिपोर्ट प्रकाशित नहीं हुई हैं।

इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से साफ है कि सलमान खान के भाई भाई गाने का वायरल वीडियो 2 साल से भी ज्यादा पुराना है और इसे ईद के मौके पर रिलीज किया गया था ना कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को समर्पित है।

Claim सलमान खान के गाने ‘भाई भाई’ का संबंध कांग्रेस की कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से है
Claimed byवरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, कांग्रेस नेता संजय निरुपम, AICC सदस्य अशोक बसोया, ग्रेटर हैदराबाद कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष इब्राहिम पटेल समेत अन्य
Fact Checkदावा गलत है, वायरल वीडियो 2 साल से भी ज्यादा पुराना है और इसे ईद के मौके पर रिलीज किया गया था।

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !

Share