Home हिंदी राघव चड्डा का राजनीतिक स्टंट, गुजरात सरकार पर किए कई झूठे दावे
हिंदी

राघव चड्डा का राजनीतिक स्टंट, गुजरात सरकार पर किए कई झूठे दावे

Share
Share

AAP के राज्यसभा सांसद व गुजरात सह प्रभारी राघव चड्ढा ने 11 अक्टूबर 2022 को गुजरात में अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि पिछले 27 वर्षों में राज्य में BJP सरकार ने अमरेली में एक भी हाई स्कूल, कॉलेज, सिविल अस्पताल नहीं बनवाए हैं। इसी प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने जिले में उद्योगों के न होने व बढ़ती बेरोजगारी की भी बातें कही और यह दर्शाने की कोशिश कि भाजपा के शासन काल में यहाँ के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया।

फैक्ट चैक

राघव चड्डा के दावों की पड़ताल करते हुए हमनें सबसे पहले अमरेली में मौजूद स्कूलों के बारे में जानकारी जुटाई। इस दौरान हमें एक स्कूल सर्च वेबसाइट STUDYAPT पर जिले में वर्तमान में चल रहे सरकारी स्कूलों की जानकारी मिली जिसके अनुसार भाजपा के 27 वर्ष के शासनकाल में कई सरकारी स्कूलें बनाई गई हैं। उदाहरण के तौर पर हमनें 4 सरकारी स्कूलों की जानकारी यहाँ संलग्न की है:

स्त्रोत – STUDYAPT

इसी तरह से जब हमनें जिले में हाल ही में स्थापित किए गए सिविल अस्पतालों के बारे में पता किया तो हमें 2017 में देश गुजरात द्वारा प्रकाशित न्यूज रिपोर्ट मिली जिसमें 7.25 करोड़ की लागत से बने 150 बेड वाले अस्पताल के उद्घाटन की जानकारी दी गई थी। आगे पड़ताल के दौरान ही हमें केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीय का अक्टूबर 2017 का एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने अमरेली के सावरकुंडला में केके मेहता सरकारी अस्पताल के उद्घाटन की जानकारी साझा की थी।

आगे उद्योग व बेरोजगारी को लेकर किए गए दावों की जांच के लिए हमनें इससे संबंधित कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए। इस दौरान हमें अमरेली जिले की संक्षिप्त औद्योगिक रूपरेखा मिल गई जिसमें यहाँ अभी तक स्थापित किए गए सभी प्रकार के उद्योगों का विवरण था।

प्रेस कांफ्रेस में राघव चड्ढा जोकि खुद एक CA हैं, ने यह भी दावा किया कि गुजरात के ऊपर 3.5 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है और यहाँ की आबादी 6.5 करोड़ है तो इस अनुसार गुजरात के प्रति व्यक्ति के ऊपर 58 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है।

हालाँकि चड्ढा के बयान में गणित के ज्ञान की समझ की कमी दिखी क्योंकि यदि उन्ही के दावे के मुताबिक़ गणना करें तो गुजरात के प्रति व्यक्ति के ऊपर कथित तौर पर 53846 रुपए का ही कर्ज है।

इन तमाम बिन्दुओं से स्पष्ट है कि राघव चड्ढा द्वारा किए गए अधिकतर दावे झूठे और बेबुनियाद हैं।

ClaimFact Check
अमरेली में भाजपा सरकार ने एक भी स्कूल नहीं बनवाए फर्जी
अमरेली में भाजपा सरकार ने एक भी अस्पताल नहीं बनवाएफर्जी
अमरेली में एक भी उद्योग नहीं है फर्जी
गुजरात के प्रति व्यक्ति के ऊपर 58 हजार करोड़ रुपए का कर्ज हैफर्जी

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !

Share