Home हिंदी PM मोदी का बयान ‘तोड़ो व राज करो BJP की परंपरा’ है एडिटेड
हिंदी

PM मोदी का बयान ‘तोड़ो व राज करो BJP की परंपरा’ है एडिटेड

Share
Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री को कहते हुए सुना जा सकता है, “भाइयों एवं बहनों तोड़ो और राज करो ये हमारी परंपरा है, जोड़ो और विकास करो ये कांग्रेस की परपंरा है।”

कई कांग्रेस समर्थक यूजर्स वीडियो को शेयर कर प्रधानमंत्री के कथित बयान को भारत जोड़ो यात्रा का असर बता रहे हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर बिहार की लोक कलाकार नेहा सिंह राठौर, कांग्रेस सेवादल के सोशल मीडिया संयोजक अमर सिंह चौहान समेत कई कांग्रेस सदस्यों व समर्थकों ने शेयर किया है।

https://twitter.com/Nehafolksinger_/status/1582007034106769408?t=EtUxidHudJPV8vsdvsbw7g&s=19
https://twitter.com/KOMAL_3433/status/1582045087516618752?t=qNgP5blVx8g9YYSJZtU_KQ&s=19

Fact Check

वीडियो के साथ किया जा रहा हमें सन्देहास्पद लगा क्योंकि वीडियो के एक हिस्से में टिकर चलता हुआ दिखाई दे रहा है जिसमें अंग्रेजी भाषा में लिखा है – “SUPPORT MODI FOR PM MISSION Cal 509090 to set the Caller Tune”

स्त्रोत : वायरल वीडियो

टिकर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीडियो 2014 लोकसभा चुनाव से पहले का हो सकता है जैसा कि यहाँ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाए जाने की बात हो रही है।

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए हमनें सर्वप्रथम वायरल वीडियो में PM मोदी द्वारा बोले जा रहे कुछ शब्दों जैसे ‘तोड़ो और राज करो’, ‘परंपरा जोड़ो और विकास करो’, ‘कांग्रेस’ को अंग्रेजी में अनुवाद कर इंटरनेट पर सर्च किया। काफी जांच पड़ताल के बाद हमें इंडिया टीवी की न्यूज रिपोर्ट मिली जोकि 3 अप्रैल 2014 को प्रकाशित की गई थी।

इस रिपोर्ट को पूरा पढ़ने के बाद पता चला कि गुजरात के तत्कालीन CM नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के वैशाली में 2014 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा प्रत्याशी जनरल वीके सिंह के समर्थन में ‘भारत विजय’ रैली को संबोधित किया था।

इसी दौरान तत्कालीन UPA सरकार पर साम्प्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा था, “फूट डालो और राज करो” कांग्रेस की परंपरा है। “जोड़ो और विकास” हमारी परंपरा है।”

स्त्रोत : इंडिया टीवी

आगे वैशाली, भारत विजय रैली, नरेंद्र मोदी जैसे कीवर्ड्स को यूट्यूब पर सर्च करने पर हमें भाजपा के आधिकारिक चैनल पर 35 मिनट7 सेकंड का वीडियो मिल गया। यह वीडियो 3 मार्च 2014 को अपलोड किया गया था।

पड़ताल को और पुख्ता करने के क्रम में हमनें यूट्यूब वीडियो के की फ्रेम व वायरल वीडियो के की फ्रेम की तुलना की। तुलनात्मक विश्लेषण में दोनों तस्वीरों में सभी समानताएं दिखीं लिहाजा यह तो स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो 8 साल से भी ज्यादा पुराना है।

आगे यह जानने के लिए, क्या वायरल वीडियो, ओरिजिनल वीडियो में कुछ छेड़छाड़ करके बनाया गया है, हमनें पूरा वीडियो ध्यान से सुना। वीडियो के 15वें मिनट से नरेंद्र मोदी को वही कहते हुए सुना जा सकता है जोकि वायरल वीडियो में सुनाई दे रहा है। लेकिन इसमें ‘तोड़ो और राज करो‘ के बाद ‘हमारी परंपरा है‘ न बोलकर मोदी ‘कांग्रेस की परंपरा‘ बोल रहे हैं। वहीं, ‘जोड़ो और विकास करो‘ के बाद ‘ये कांग्रेस की परपंरा है‘ न बोलकर ‘हमारी (भाजपा की) परंपरा है‘ बोल रहे हैं।

इस प्रकार से निश्चित हो गया कि नरेंद्र मोदी के बयान को एडिट कर शब्दों के क्रम को बदला गया है ताकि जनता को गुमराह किया जा सके।

ClaimPM मोदी ने बयान दिया कि तोड़ो और राज करो ये हमारी परंपरा है, जोड़ो और विकास करो ये कांग्रेस की परपंरा है
Claimed byबिहार की लोक कलाकार नेहा सिंह राठौर, कांग्रेस सेवादल के सोशल मीडिया संयोजक अमर सिंह चौहान समेत कई कांग्रेस सदस्य व समर्थक
Fact Checkदावा फर्जी है, 8 साल पुराने भाषण को एडिट करके वायरल किया गया है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !

Share