अन्य

आचार संहिता में सिर्फ आम आदमी पार्टी के पोस्टर हटाने का दावा भ्रामक, वायरल वीडियो पुराना है

देश में 18वीं लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक होगा। इस दौरान सोशल मीडिया पर वर्तमान राजनीतिक स्थिति को देखते हुए पोस्टों की भरमार है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए दावा किया जा रहा है कि आचार संहिता के बावजूद भाजपा का झंडा लहरा रहा है, जबकि आम आदमी पार्टी के होर्डिंग्स को हटाया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी की नेता साक्षी गुप्ता ने लिखा, ‘आचार संहिता का पालन करता निष्पक्ष चुनाव आयोग।भाजपा का झंडा लहरा रहा है उसे नही उतारा जा रहा है और आम आदमी पार्टी का होर्डिंग उतारा जा रहा है। क्या चुनाव आयोग भी भाजपा के हाथों बिक गया है?‘

आम आदमी पार्टी समर्थक डाक्टर रंजन ने लिखा,‘शर्मकरो, चुनाव आयोग। एक बार मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो जाने के बाद, हर सरकारी एजेंसी चुनाव आयोग के नियंत्रण में होगी। उन्होंने एकमात्र 5 राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों के मुखिया की गिरफ्तारी को अनुमति दी। अब, वे आप के प्रचार को चुन-चुनकर कमजोर कर रहे हैं।

आप नेता कर्नल उमेश वर्मा ने लिखा, ‘ये है चुनाव आयोग का निष्पक्ष चुनाव ❓ भाजपा का झंडा लहरा रहा है उसे नही उतारा जा रहा है और आम आदमी पार्टी का झंडा/होर्डिंग उतारा जा रहा है। क्या चुनाव आयोग कुछ करेगा या इसे भी सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस को देखना पड़ेगा?‘

यह भी पढ़ें: दलित होने की वजह से जीतन राम मांझी को दूर से करने पड़े रामलला के दर्शन? जानिए इस दावे की हकीकत

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने उस वीडियो का फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके बाद हमें फेसबुक पर कांग्रेस यूथ विंग और नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) राजस्थान द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो मिला। NSUI राजस्थान और आप नेत्री साक्षी गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो दोनों में समानताएं हैं।NSUI राजस्थान ने फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘भजनलाल सरकार को NSUI प्रदेश अध्यक्ष श्री Vinod Jakhar जी के जयपुर आगमन से इतना डर गई की सुबह-सुबह ही पोस्टर समेटने के आदेश कर दिए।’

उसके बाद हमें लाइव हिंदुस्तान द्वारा प्रकाशित 14 जनवरी 2024 की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में RAS Mains Exam के उम्मीदवार जयपुर के राजस्थान यूनिवर्सिटी के सामने प्रदर्शन कर रहे थे और उनसे मिलने एनएसयूआई के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष, विनोद जाखड़, मौजूद थे।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने 18वीं लोकसभा चुनाव से पहले लगे आचार संहिता के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए न्यूज़ रिपोर्ट सर्च किया। जिसके बाद हमें दैनिक जागरण की 16 मार्च की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक 16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गयी थी।

निष्कर्ष: आप नेत्री साक्षी गुप्ता द्वारा किए गए दावे गलत हैं। पहला, आम आदमी पार्टी की होर्डिंग को नहीं हटाया जा रहा है, बल्कि यूथ कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ की होर्डिंग हटाई जा रही है। दूसरा, वीडियो 14 जनवरी 2024 का है और आचार संहिता 16 मार्च 2024 को लागू हुई है।

दावाआचार संहिता लगने के बाद भी भाजपा के झंडे लगे हुए और आम आदमी पार्टी के झंडे को हटाया जा रहा है

दावेदार
साक्षी गुप्ता, डॉक्टर रंजन एवं अन्य
फैक्ट चेक गलत

यह भी पढ़ें: ‘मैंने कभी नहीं फैलाई फेक न्यूज’, जानिए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के दावे की हकीकत

Share
Tags: Congress Misleading फैक्ट चैक

This website uses cookies.