Home हिंदी आप विधायक का दावा ‘केजरीवाल को सुन रहे गुजरात के लोग’, निकला फर्जी
हिंदी

आप विधायक का दावा ‘केजरीवाल को सुन रहे गुजरात के लोग’, निकला फर्जी

Share
Share

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर थे। इसी बीच आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने अपने ट्विटर अकाउंट से केजरीवाल की कथित तौर पर गुजरात रैली का वीडियो शेयर किया और दावा किया कि उन्हें सुनने के लिए भारी भीड़ आई

वीडियो ट्वीट कर विधायक ने लिखा, “कुछ इस तरह आज अरविंद केजरीवाल जी के भाषण गुजरात की जनता सुन रही थी, और गोदी मीडिया हीरेन जोशी के आदेश पर फर्जी सर्वे दिखा रही है। एक दिन यही मीडिया वाले माँ कसम खा कर न्यूज़ चला करेंगे, तो भी लोग भरोसा नहीं करेंगे।” (विधायक द्वारा अब ट्वीट डिलीट किया जा चुका है)

आप विधायक नरेश बाल्यान का ट्वीट

Fact Check

वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा संदेहास्पद लगा क्योंकि जोधपुर से आप समर्थक सुनील द्वारा शेयर किए गए वायरल वीडियो के कमेन्ट में एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो पंजाब के मोगा की किसान महापंचायत का है

वीडियो को लेकर संदेह और भी बढ़ा क्योंकि इसमें दिख रहे लोगों के सिर पर पगड़ी है और वेशभूषा भी पंजाबियों जैसी लग रही है। इसके अलावा वीडियो में कुछ बसें भी दिख रही बसों में से एक में पंजाबी में लिखे हुए कुछ शब्द दिख रहे हैं। और अपने भाषण में भी केजरीवाल बार-बार पंजाब के किसान का जिक्र कर रहे हैं। तो इस तरह से अपनी पड़ताल के शुरू में ही संकेत मिले कि ये वीडियो पंजाब का हो सकता है।

वीडियो में दिख रहे लोगों के सिर पर पगड़ी व बस के आगे पंजाबी में कुछ लिखे हुए शब्द (स्त्रोत : वायरल वीडियो)

अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमनें मोगा, केजरीवालमहापंचायत जैसे कीवर्ड्स को ट्विटर पर सर्च किया। इस दौरान हमें 21 मार्च 2021 को आप समर्थक भगत सिंह द्वारा शेयर किया वो वीडियो मिल गया जिसे अब शेयर किया जा रहा है।

https://twitter.com/bmahabharat2/status/1373955877728743425?t=DVv2wVNcv6gQTWcmNkK9tA&s=08

वायरल वीडियो में केजरीवाल कहते हुए सुने जा सकते हैं कि, “जब दिल्ली के बॉर्डर पर किसान पहुंचे तो मोदी सरकार ने षड्यंत्र रचा कि जब किसान दिल्ली आ जाएंगे तो 9 मैदान को जेल बनाकर किसान को वहां डाल देंगे। किस्मत अच्छी थी, उन स्टेडियम को जेल बनाने की ताकत दिल्ली सरकार के पास थी नाकि मोदी सरकार के पास थी। मोदी सरकार ने मेरे पास फाइल भेजी।”

वीडियो की तारीख की और अधिक सत्यता के लिए हमनें यूट्यूब पर केजरीवाल की मोगा वाली किसान महापंचायत को सर्च किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 21 मार्च 2021 को अपलोड किया गया 23 मिनट 47 सेकंड का वीडियो मिल गया। पूरे वीडियो को सुनने के बाद पता चला कि इसके 6 मिनट 11 सेकंड से लेकर 7 मिनट 20 सेकंड के हिस्से में केजरीवाल वही बोल रहे हैं जोकि वायरल वीडियो में सुनाई दे रहा है।

इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से अब यह साफ हो गया कि जिस वीडियो को आप विधायक व आप समर्थक द्वारा गुजरात की रैली की भीड़ बता कर शेयर कर रहे हैं वास्तव में वह पंजाब के मोगा का है।

Claimअरविन्द केजरीवाल को सुन रही जनता गुजरात की है
Claimed byआप विधायक नरेश बाल्यान व अन्य आप समर्थक
Fact Checkदावा गलत है, वायरल वीडियो गुजरात नहीं, बल्कि पंजाब के मोगा का है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !

Share