Home अन्य INDIA गठबंधन को बहुमत मिलने का ABP न्यूज़ का एग्जिट पोल फर्जी है
अन्यलोकसभा चुनाव 2024हिंदी

INDIA गठबंधन को बहुमत मिलने का ABP न्यूज़ का एग्जिट पोल फर्जी है

Share
Share

लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ चुके हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर ABP न्यूज़ के एग्जिट पोल का वीडियो वायरल है। ABP के एग्जिट पोल में INDIA गठबंधन को 353 से 383 सीटें मिलने का अनुमान बताया जा रहा है। वहीं NDA को 152 से 182 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह एग्जिट पोल फर्जी निकला।

कांग्रेस समर्थक शिवम यादव ने एक्स पर ABP न्यूज़ के एग्जिट पोल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ये है भारत का सबसे लोकप्रिय चैनल जिसका EXIT POLL ये कहता है। कुल लोकसभा सीट – 543। INDIA 353 से 383 सीट, NDA 152 से 182 सीट। फेक #ExitPoll के सामने जनता का एग्जिट पोल संदीप चौधरी जी लेकर आए है।’

फिरदौस फिजा ने लिखा, ‘Total लोकसभा सीट – 543 INDIA ALLIANCE___353 से 383सीट NDA ___152 से 182 सीट संदीप चौधरी जी बता रहे हैं सही आंकड़ा …!!!’

कांग्रेस कार्यकर्ता पप्पू राम मुंदरू ने लिखा, ‘सुनिए संदीप चौधरी जी को और विडियो को #रिट्वीट करते जाऐ। ये है भारत का सबसे लोकप्रिय चैनल जिसका EXIT POLL ये कहता है। कुल लोकसभा सीट – 543 INDIA ___353 से 383सीट NDA ___152 से 182 सीट गोदी मीडिया के #ExitPoll के सामने जनता का एग्जिट पोल संदीप चौधरी जी लेकर आए है।’

संदीप चौधरी पैरोडी ने लिखा, ‘ये हैं भारत का सबसे विश्वसनीय चैनल जिसका #ExitPoll ये कहता है India — 353–383 सीट NDA — 152 – 182 सीट झूठे #ExitPolls के सामने जनता का exit poll संदीप चौधरी जी लेकर आए है।’

यह भी पढ़ें: अंजना और सुधीर चौधरी द्वारा विपक्ष के मुद्दों का मजाक बनाने का दावा भ्रामक है

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने ABP न्यूज़ के एग्जिट पोल को खंगाल। इस दौरान ABP न्यूज़ के आधिकारिक एक्स हैंडल पर हमें ABP का असल एग्जिट पोल मिला जिसके अनुसार NDA को 353-383 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं INDIA गठबंधन को 152-182 सीटें मिलते दिखाया गया है।

पड़ताल में आगे हमें वायरल एग्जिट पोल पर ABP न्यूज़ का स्पष्टीकरण भी मिला। अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर करते हुए ABP न्यूज़ ने बताया कि ‘सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ABP न्यूज़ का ये वीडियो AI जनरेटेड और फेक है। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही इस तरह की फर्जी और भ्रामक जानकारी से बचें।’

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि INDIA गठबंधन को NDA से ज्यादा सीटें मिलते हुए दिखने वाला ABP न्यूज़ का यह एग्जिट पोल फर्जी है।

Share