धर्म

KGF फिल्म में विलन का रोल निभाने वाले एक्टर गरुड़ा राम द्वारा इस्लाम कबूल करने का दावा गलत है

KGF मूवी में विलन का रोल निभाने वाले एक्टर गरुड़ा राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में गरुड़ा राम सफेद कुर्ता और सर पर एक टोपी पहने नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि एक्टर गरुड़ा राम ने इस्लाम कबूल कर लिया है। हालांकि पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।

Voice of Humans नाम के एक्स हैंडल ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘KGF मूवी में विलन का रोल निभाने वाले एक्टर गरुड़ा राम इस्लाम कबूल कर चुके हैं’

ध्रुव राठी पैरोडी ने लिखा, ‘KGF मूवी में विलन का रोल निभाने वाले एक्टर गरुड़ा राम इस्लाम कबूल कर चुके हैं. क्या यह सच है?’

रमीज सिद्दीकी ने लिखा, ‘KGF मूवी में विलन का रोल निभाने वाले एक्टर गरुड़ा राम इस्लाम कबूल कर चुके हैं’

सेहर खान ने लिखा, ‘KGF मूवी में विलन का रोल निभाने वाले एक्टर गरुड़ा राम इस्लाम कबूल कर चुके हैं’

यह भी पढ़ें: ‘भाजपाई पहले अपने मुसलमान दामादों का नाम बदले’, ओमप्रकाश राजभर का यह बयान पुराना है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले संबंधित कीवर्ड की मदद से एक्टर गरुड़ा राम द्वारा इस्लाम कबूल करने के बारे में सर्च किया। लेकिन हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। पड़ताल में आगे हमने वायरल वीडियो के किफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 6 मार्च 2025 को आधान हिंदी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। कैप्शन में लिखा है, ‘KGF के गरुड़ा राम पहुंचे मस्जिद, टोपी-कुर्ते में दिखा नया अंदाज़ ‘

दावे की पड़ताल में आगे हमें नई दिल्ली के हज़रात निजामुद्दीन में स्थित कलान मस्जिद के इंस्टाग्राम पेज पर भी गरुड़ा राम का वायरल वीडियो मिला। जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘मस्जिद की रोशनी में एक खास मेहमान! @garuda_ram_official भाई का शुक्रिया जो यहाँ आये। अल्लाह आपको सेहत और कामयाबी दे।’

Source: Instagram
दावा KGF मूवी में विलन का रोल निभाने वाले एक्टर गरुड़ा राम इस्लाम कबूल कर चुके हैं।
दावेदार Voice of Humans, ध्रुव राठी पैरोडी व अन्य
निष्कर्ष एक्टर गरुड़ा राम द्वारा इस्लाम कबूल करने का दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो गरुड़ा राम द्वारा नई दिल्ली के हज़रात निजामुद्दीन में स्थित कलान मस्जिद जाने का है।

Share
Tags: Fact Check Fake News garuda ram Islamist kgf Misleading गरुड़ा राम फैक्ट चेक फैक्ट चैक

This website uses cookies.