Home हिंदी UPSRTC की टूटी-फूटी बस के बारे में अखिलेश यादव व नरेश बाल्यान का दावा भ्रामक
हिंदी

UPSRTC की टूटी-फूटी बस के बारे में अखिलेश यादव व नरेश बाल्यान का दावा भ्रामक

Share
Share

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के एक टूटी हुई बस की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

इस तस्वीर को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं AAP के विधायक नरेश बाल्यान ने ट्वीट की है।

अखिलेश ने फोटो साझा कर इसके कैप्शन में लिखा, “खटारा सरकार की खटारा बस“। वहीं बाल्यान ने कैप्शन दिया, “जैसी सरकार, वैसी बस।”

हमारी टीम ने इस वायरल तस्वीर की पड़ताल की। हमारी पड़ताल में सच्चाई अलग निकली।

Fact Check

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने यूपीएसआरटीसीबस जैसे कीवर्ड्स को टि्वटर पर सर्च किया। इस दौरान हमें यूपीएसआरटीसी द्वारा किया गया एक ट्वीट मिल गया जिसमें उसी बस का जिक्र था जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है। 

यूपीएसआरटीसी ने वायरल बस की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रायबरेली डिपो द्वारा अवगत कराया गया कि संदर्भित बस कानपुर से लखनऊ आते वक्त पीछे से किसी वाहन द्वारा टक्कर मार दिये जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई।

आगे बताया गया कि क्षतिग्रस्त हुई बस क्षेत्रीय कार्यशाला लखनऊ मरम्मत हेतु भेजी गई थी तथा मार्ग पर फोटो खींचकर ट्वीट कर दिया गया कि वाहन यात्रियों को लेकर संचालित हो रही है जबकि वाहन में कोई यात्री नहीं था एवं वाहन मरम्मत हेतु भेजी गई थी। एवं फोटो लेकर ट्वीट करके विभाग के प्रति गलत दुष्प्रचार किया जा रहा है।

तमाम बिंदुओं के विशेषण से साफ है कि सड़क पर बस खटारा बस नहीं चलाई जा रही थी बल्कि एक्सीडेंट के कारण यह हालत हुई थी।

Claim सड़क पर खटारा बस चलाई जा रही है
Claimed byअखिलेश यादव, नरेश बाल्यान
Fact Checkदावा भ्रामक है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl 

Share