अन्य

वायरल वीडियो इजराइल द्वारा गाजा पर बमबारी का नहीं, फुटबॉल क्लब के सेलिब्रेशन का है

इजराइल और फिलिस्‍तीन के बीच हालात बेहद खराब स्थिति में पहुंच गए हैं, दोनों पक्षों के बीच जंग जारी है। इसी बीच सोशल मीडिया में वीडियो वायरल है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि इसराइल ने गाजा पर हमला किया है। वीडियो में बिल्डिंगों के ऊपर आगजनी और गोलीबारी जैसा दृश्य देखा जा सकता है हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत निकला।

एक्स पर हरीम शाह नाम की यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि इजराइल के जेट उत्तरी गाजा पट्टी में ठिकानों पर बमबारी कर रहे हैं। 

डॉ. जैद खान ने एक्स पर लिखा कि यदि रूस ने कीव में ऐसा किया होता तो यह पूरी खबर में होता और हर कोई “नरसंहार” चिल्ला रहा होता, लेकिन यह गाजा में हो रहा है और किसी को भी नागरिक हताहतों की परवाह नहीं है…इजराइल एक आतंकवादी राज्य है।

वहीं अक्सर फेक न्यूज़ फैलाने वाली ‘सदफ आफरीन‘ ने लिखा, “यह गाजा है। इजराइल ने गाजा पर हमला कर दिया है। क्या यह आतंकवादी हमला नहीं है?”

एक्स पर इसी तरह के हमें कई और दावे मिले हैं जिसे, सनम जमाली, फ्री पेलेस्टाइन और फैलज मालिक सहित कई लोगों ने पोस्ट किया है।

यह भी पढ़ें: इजरायली पुलिस की यह तस्वीर है 8 साल पुरानी, भ्रामक दावे से हुई वायरल

फैक्ट चेक

इस दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कि फ्रेम को गूगल लेंस पर सर्च किया। इस दौरान इस वीडियो से मिलता जुलता वीडियो हमें फेसबुक पर मिला। Ultras World+ नाम के फेसबुक पेज ने इस वीडियो को 7 अगस्त 2020 को पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, “CR Belouizdad के प्रशंसक 06.08.2020 को चैंपियनशिप खिताब जीतने का जश्न मना रहे हैं।” जानकारी के लिए आपको बता दें कि CR Belouizdad एक अल्जीरियाई फुटबॉल क्लब है।

वहीं एक्स पर “Hooligans.cz Official” नाम के अकाउंट से 11 अगस्त 2023 को भी इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है, “Mouloudia d’Alger के प्रशंसक क्लब की 102 वर्षगांठ मना रहे हैं। Mouloudia d’Alger भी एक अल्जीरियन फुटबाल क्लब है।

इसके बाद कीवर्ड की मदद से हमे Newsflare पर एक रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक, “अल्जीरियाई फुटबॉल प्रशंसकों ने क्लब की सालगिरह का जश्न मनाने के लिए अविश्वसनीय आतिशबाज़ी प्रदर्शन के साथ शहर को लाल कर दिया।

Source- Newsflare

इसके अलावा एक्स पर एक यूजर ने वायरल वीडियो के सम्बन्ध में जानकारी दी कि यह वीडियो ticktok पर 28 सितंबर, 2023 को अपलोड की गई थी और यह वीडियो गाजा की नहीं है।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि यह वीडियो इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध से नहीं जुड़ा है। बल्कि अल्जेरिन फूटबाल क्लब के सेलिब्रेशन का है।

दावाइजराइल ने की गाजा पर बमबारी
दावेदारहरीम शाह, सदफ आफरीन, डॉ. जैद खान और अन्य यूजर
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़ें: अल्ताफ अंसारी की मौत मॉब लिंचिंग में नहीं, सड़क हादसे में हुई है! इस्लामिस्टों ने फैलाया झूठ

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।

Share
Tags: Fact Check Gaza Israel conflict israel bombed on gaza israel palestine conflict Israel Palestine War Misleading

This website uses cookies.