हिंदी

एडिटेड ओपिनियन पोल साझा कर अलका लांबा ने हिमाचल में कांग्रेस की जीत का दावा किया

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का एक ओपिनियन पोल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके अनुसार यहाँ कांग्रेस की सरकार बनती हुई प्रतीत हो रही है। एबीपी के लोगो वाले इस 22 सेकंड की क्लिप में भाजपा को 22 से 28, कांग्रेस को 39 से 45 एवं अन्य को 0 से 3 सीटें मिलती दिखाई गई हैं।

इया क्लिप को कांग्रेस की प्रवक्ता अलका लाम्बा एवं राजस्थान यूथ कांग्रेस ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में अलका ने लिखा, “बन गई सरकार हिमाचल का आभार“।

स्त्रोत : राजस्थान यूथ कांग्रेस

हमारी टीम ने कांग्रेसियों के इस दावे की पड़ताल की, हमारी पड़ताल में दावे की हकीकत बिल्कुल अलग निकाली।

Fact Check

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले वायरल क्लिप के की फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल द्वारा 30 अक्टूबर 2017 को पोस्ट किए ओपिनियन पोल के वीडियो का लिंक मिला। ओरिजनल वीडियो को पूरा सुनने पर पता चला कि 4 मिनट 37 सेकंड के बाद एंकर रोमाना इसार खान कह रही हैं, “देख लीजिए हिमाचल में किसको कितनी सीटें! देख लीजिए आप सबसे बड़ा आंकड़ा जिसका आपको इंतजार था भाजपा 39 से 45 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के तौर पर, हिमाचल विधानसभा का जादुई आंकड़ा 35 का उसे पार करते हुए आराम से अपनी सरकार बनाती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस 22 से 28 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है।”

यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि वायरल क्लिप में कांग्रेस की जगह भाजपा और भाजपा की जगह कांग्रेस जोड़ दिया गया ताकि ऐसा लगे कि ओपिनियन पोल के अनुसार हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनती हुई नजर आ रही है। शब्दों के अलावा हमनें दोनों वीडियो के ग्राफिक्स की भी तुलना की जिससे पता चला कि यहाँ भी फोटोशॉप के जरिए कांग्रेस की जगह भाजपा और भाजपा की जगह कांग्रेस लिखा गया है।

इन तमाम बिन्दुओं से स्पष्ट है कि कांग्रेस का यह दावा कि एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल के अनुसार हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है, फर्जी है क्योंकि 5 साल पुराने वीडियो को एडिट किया गया है।

Claimएबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल के अनुसार हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है
Claimed byअलका लाम्बा, राजस्थान यूथ कांग्रेस एवं अन्य यूजर्स
Fact Checkदावा फर्जी है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl 

Share
Tags: abp news opinion poll fake edited alka lamba 5 years old himachal bjp congress

This website uses cookies.