लोकसभा चुनाव 2024

अमित शाह ने एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण खत्म करने की बात नहीं की, कांग्रेस ने शेयर किया एडिटेड वीडियो

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में अमित शाह को आरक्षण पर बोलते हुए सुना जा सकता है। इस वीडियो में अमित शाह ने बीजेपी की सरकार बनते ही गैर संवैधानिक एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण को समाप्त करने की बात कही है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड निकला।

तेलंगाना कांग्रेस ने एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले बीजेपी में शामिल एससी, एसटी, ओबीसी अल्पसंख्यक भाई-बहन.. इस वीडियो को देखने के बाद फैसला लें कि बीजेपी को वोट देना है या नहीं। आइए अमित शाह, नरेंद्र मोदी की भाजपा पार्टी को यह कहने के लिए उचित सबक सिखाएं कि अगर वे भारत के संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण के फल का आनंद लेते हुए गर्व और अहंकार के साथ सत्ता में वापस आए तो एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के आरक्षण को हटा देंगे। भाजपाओ हटाओ…देश की बचाओ…आइए हम संविधान द्वारा हमें दिए गए अधिकारों की रक्षा करें। भारत का संविधान पुष्पित-पल्लवित होना चाहिए।’

The viral Telangana ने लिखा, ‘धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले बीजेपी में शामिल एससी, एसटी, ओबीसी अल्पसंख्यक भाई-बहन.. इस वीडियो को देखने के बाद फैसला लें कि बीजेपी को वोट देना है या नहीं।’

भारतवासी ने लिखा, धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले बीजेपी में शामिल एससी, एसटी, ओबीसी अल्पसंख्यक भाई-बहन.. इस वीडियो को देखने के बाद फैसला लें कि बीजेपी को वोट देना है या नहीं। आइए अमित शाह, नरेंद्र मोदी की भाजपा पार्टी को यह कहने के लिए उचित सबक सिखाएं कि अगर वे भारत के संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण के फल का आनंद लेते हुए गर्व और अहंकार के साथ सत्ता में वापस आए तो एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के आरक्षण को हटा देंगे। भाजपाओ हटाओ…देश की बचाओ…आइए हम संविधान द्वारा हमें दिए गए अधिकारों की रक्षा करें। भारत का संविधान पुष्पित-पल्लवित होना चाहिए।’

राजकिरण ने लिखा, ‘भाजपा में एससी, एसटी, ओबीसी अल्पसंख्यक भाइयों को जो धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। इस वीडियो को देखें और तय करें कि बीजेपी को वोट देना है या नहीं। यदि वे भारत के संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण का लाभ लेने के बाद गर्व और अहंकार के साथ सत्ता में वापस आते हैं, तो वे एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों का आरक्षण हटा देंगे।”

शिवकुमार अम्बाला ने लिखा, ‘धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले एससी, एसटी, ओबीसी अल्पसंख्यक भाईयों को बीजेपी को वोट देना चाहिए या नहीं, इस वीडियो को देखने के बाद निर्णय लें। भाजपा को हटाओ…देश की बचाओ..आइए हम संविधान द्वारा हमें दिए गए अधिकारों की रक्षा करें। भारत का संविधान पुष्पित-पल्लवित होना चाहिए।’

वहीं इसके अलावा उमा शंकर पटेल, A.K स्टॅलिन, झारखंड यूथ कांग्रेस, अभिजीत राज, डॉ. अरुणेश यादव, सपा नेता लालजी वर्मा, अनिका पांडे, ओम प्रकाश INDIA Alliance समेत कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: अभिनेता अल्लू अर्जुन ने नहीं किया कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार, भ्रामक दावे के साथ पुराना वीडियो वायरल

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने वायरल वीडियो से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। सर्च करने पर अमित शाह के भाषण का यह वीडियो हमें 23 अप्रैल 2023 को V6 News Telugu नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो के टाइटल में लिखा है, ‘केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मुस्लिम आरक्षण पर टिप्पणी की।’ वीडियो में ठीक 2:38 मिनट पर अमित शाह ने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो इस गैर संवैधानिक मुस्लिम रिजर्वेशन को हम समाप्त कर देंगे…ये अधिकार तेलंगाना के एससी-एसटी, ओबीसी का है और वो अधीकार उन्हें मिलेगा और हम मुस्लिम रिजर्वेशन को समाप्त कर देंगे।

निष्कर्ष:  हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि अमित शाह ने एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण खत्म करने की बात नहीं की है। असल में उन्होंने मुस्लिम आरक्षण को ख़त्म कर एससी-एसटी, ओबीसी को उनका हक़ देने की बात कही है। वायरल वीडियो एडिटेड है।

Share
Tags: amit shaah on aarakshan amit shah on muslim reservration BJP government Fact Check Fake News PM Modi अमित शान आरक्षण अमित शाह फैक्ट चैक

This website uses cookies.