Home हिंदी राहुल और इकरा है सही सलामत- कट्टरपंथियों का एक और भगवा लव ट्रैप का दावा निकला फर्जी
हिंदी

राहुल और इकरा है सही सलामत- कट्टरपंथियों का एक और भगवा लव ट्रैप का दावा निकला फर्जी

Share
Share

आज से आठ महीने पहले मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक बहुत ही मशहूर शादी हुई थी। यह शादी किसी बड़े उद्योगपति या फिल्मस्टार के बेटे या बेटी की नहीं बल्कि दो आम लोग – राहुल और इकरा की हुई थी। धर्म से इकरा मुस्लमान थी इस वजह से यह शादी सुर्खियों में थी। शादी के दौरान या उसके बाद कट्टरपंथियों से उनकी जान बचाने के लिए पुलिस ने उन्हें सुरक्षा भी दी थी। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है, ऐसा दावा किया जा रहा है कि राहुल ने इकरा को जान से मार डाला है।

ट्विटर और फेसबुक पर ऐसी कट्टरपंथियों की भरमार है जो दावा कर रहें है कि राहुल ने इकरा को आग में जला कर उसे मार डाला है।

ट्विटर पर नफीस अहमद ने लिखा कि, “मंदसौर में राजस्थान की मुस्लिम युवती इकरा ने सनातन धर्म अपनाकर वैदिक मंत्रोचार के साथ हिंदू लड़के राहुल वर्मा से शादी कर ली। 2 साल बाद इकरा की जली हुई लाश उसके घर में मिली। राहुल भाग गया।”

तनवीर अंसारी लिखता है कि, “ मुस्लिम लड़की इकरा राहुल से शादी हिंदू धर्म में परिवर्तित होकर करती है और राहुल इकरा को जिंदा जला देता है।”

https://twitter.com/Tanvir_Ansari/status/1651684209075843074?s=20

रुखसार शेख नाम से ट्विटर यूजर ने पोस्ट कर लिखा कि, “राजस्थान मंदसौर में इकरा ने गैर मुस्लिम हिंदू लड़के राहुल के साथ मां बाप के मर्जी के  विरुद्ध शादी की थी। 2 साल बाद इकरा की जली हुई लाश उसके घर में मिली।”

https://twitter.com/rukhsar_sheikh4/status/1651985289605263366?s=46

अफजल विजन ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर कर लिखा कि,” भगवा लव ट्रैप से सावधान रहें”

यह भी पढ़े: ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किया गया वीडियो तीन साल पुराना है

तो क्या सच में राहुल ने इकरा को आग में जिंदा जलाकर मार डाला है? कितनी सच्चाई है इस वायरल पोस्ट में आईए देखते है। 

फैक्ट चेक

इस पड़ताल की पहल हमने गूगल सर्च राहुल इकरा कीवर्ड टाइप कर सर्च किया, आपको बता दें की राहुल और इकरा की शादी को लगभग सभी बड़े मेंस्ट्रीम मीडिया ने रिपोर्ट किया था।

न्यूज़ 18 ने अनुसार, “6 सितंबर को राहुल और इकरा जोधपुर से अपने प्यार की मंजिल पाने के लिए गुपचुप तरीके से रवाना हो गए। इसके बाद राहुल मध्य प्रदेश के मंदसौर में रहने वाले अपने पिता दिनेश वर्मा के पास पहुंचा। उन्होंने गायत्री परिवार में संपर्क किया जहां इकरा ने धर्म परिवर्तन की इच्छा जाहिर की। गायत्री परिवार में कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद इकरा ने अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपना लिया और इसके साथ ही इकरा इशिका वर्मा बन गई।”

Source- News18

रिपोर्ट में आगे लिखा कि, “इसके बाद दोनों का वैदिक पद्धति के अनुसार विवाह संपन्न कराया गयाl अब इशिका वर्मा यानी इकरा यह गुहार कर रही है कि उसके परिवार उसके प्यार को अपना ले। उनको किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाए।”

इस रिपोर्ट के बाद हमें इस बात की पुष्टि हो गई की राहुल और इशिका ( इकरा) की शादी सनातन संस्कृति के रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हो चुका है।

लेकिन राहुल ने शादी के बाद इशिका यानी इकरा को आग के हवाले कर उसे जान से मार चुका है इस बात पर मोहर अभी तक नहीं लगी थी, मीडिया में ऐसी कोई रिपोर्ट या दस्तावेज उपलब्ध नहीं है जो इस बात की समर्थन करता हो।

हमने राहुल और इकरा की शादी का फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करके देखा तो हमें दैनिक जागरण की एक हालिया रिपोर्ट सामने आईं, जिसमें इस बात की पुष्टि की गई है कि, राहुल और इशिका दोनों सही सलमात सकुशल है। दोनों स्वस्थ है और अपने वैवाहिक जीवन में आगे बढ़ रहें हैं।

Source- Dainik Jagran

इसके बाद हमें राहुल और इशिका का सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला जिसमें दोनों सोशल मीडिया पर चल रहें अफ़वाह का खंडन कर रहें हैं, दंपति ने वीडियो के जरिए यह आश्वासन दिया कि दोनों सकुशल है। 

इशिका ने वीडियो के जरिए यह संदेश दिया कि, “ मैं इशिका वर्मा, पहले मैं इकरा थी। सोशल मीडिया पर मेरे और मेरे पति के बारे में अफ़वाह फैलाई जा रही है, कि राहुल ने मुझे जला कर मार डाला है यह गलत है। मैं पुलिस से अनुरोध करती हूं कि ऐसी अफ़वाह फैलाने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई हो। यह वीडियो 17 अप्रैल 2023 को रिकॉर्ड किया जा रहा है।”

अब हमारे पास इस मामले से जुड़े ज़रूरी सभी सबूत है जिसके कारण हम यह दावा कर सकते है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर या वीडियो फर्जी है। 

अब आप सोचेंगे कि यह खबर वायरल करने से आखिरकार कट्टरपंथियों का हासिल क्या हुआ? दरअसल, इस्लामिस्टों द्वारा किए जा रहें लव- जिहाद का मामला अब उजागर होने लगा है। समाज जग चुका है ऐसे में कट्टरपंथियों ने फर्जी खबर फैलाकर, हिंदू लड़कों को हत्यारा दिखाकर, काउंटर- आख्यान यानी काउंटर नर्रतिव बनाने की कोशिश कर रहें है। कट्टरपंथियों ने समाज में अराजकता फैलाने के लिए भगवा लव ट्रैप नाम से एक नए मनगढ़ंत साज़िश की कहानी रच रहें हैं, लेकिन Only Fact ऐसी मनगढ़ंत कहानियों को बेनकाब करता रहेगा। 

यह भी पढ़े: भ्रामक- अखिलेश यादव द्वारा शेयर किया गया गोरखपुर का वीडियो एक साल पुराना है

दावाट्विटर पर कट्टरपंथियों ने दावा किया कि मंदसौर के राहुल ने अपनी पत्नी इकरा जो कि शादी से पहले मुस्लमान थी, उसको आग में जला कर मार डाला है।
दावेदारट्विटर यूजर
फैक्ट चैकफर्जी

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं

Share