Home अन्य शराब घोटाला: अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में नहीं लिया पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नाम, आप नेताओं और आरफा खानम ने फैलाया झूठ
अन्यराजनीतिहिंदी

शराब घोटाला: अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में नहीं लिया पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नाम, आप नेताओं और आरफा खानम ने फैलाया झूठ

Share
Share

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 मार्च को शराब घोटाले मामले में अपने कस्टडी में ले लिया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं पर 100 करोड़ से अधिक के भ्रष्टाचार के आरोप हैं। इसी क्रम में आज (28 मार्च) ED ने दिल्ली के रोज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की कस्टडी को सात दिन और बढ़ाने का अनुरोध किया था। इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि आज अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता (ASG) और जज की बोलती बंद कर दी। 

आम आदमी पार्टी का समर्थक X हैंडल आप का मेहता ने लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल ने अदालत में कहा: “आपने मुझे क्यों गिरफ़्तार किया है?” एएसजी राजू: “हमारे पास आपके खिलाफ एक बयान है। “केजरीवाल: “तो अगर मैं कहूं कि मैंने मोदी और अमित शाह को 100 करोड़ दिए, तो क्या आप मेरे बयान के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे?”जज और एएसजी दोनों चुप हो गए।‘

वामपंथी मीडिया संस्थान द वायर की कट्टरपंथी इस्लामिस्ट पत्रकार अर्फा खानम शेरवानी ने अपने शो में कहा, ‘आज जो दिल्ली कोर्ट में हुआ वो इतिहासिक है। अरविंद केजरीवाल देश के ऐसे मुख्यमंत्री बन जाएंगे जो जेल के अंदर से सरकार चला रहें है और। चुनाव की तैयारी कर रहें हैं। कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने ASG से पूछा  कि आपने मुझे गिरफ्तार क्यों किया? ASG ने कहा, क्यों की आपके खिलाफ स्टेटमेंट था। अरविंद केजरीवाल– ठीक है, मैं कहता हूं मोदी और अमित शाह को 100 करोड़ दिया, आप उन्हे गिरफ्तार कर लोगे? ASG और पूरा कोर्ट खामोश हो गए।’

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बल्यान ने लिखा, ‘आज कोर्ट की सुनवाई में– अरविंद केजरीवाल कोर्ट में– आपने मुझे गिरफ्तार क्यों किया? ED वकील– क्यों की आपके खिलाफ स्टेटमेंट था, अरविंद केजरीवाल– ठीक है, मैं कहता हूं मोदी और अमित शाह को 100 करोड़ दिया, आप उन्हे गिरफ्तार कर लोगे?ED वकील और पूरे कोर्ट रूम में सन्नाटा।’

रवीश कुमार पैरोडी अकाउंट ने लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल कोर्ट में: आपने मुझे क्यों गिरफ्तार किया? एएसजी राजू: हमारे पास आपके खिलाफ बयान है। अरविंद केजरीवाल: तो अगर मैं कहूं कि मैंने मोदी और अमित शाह को 100 करोड़ दिए, तो क्या आप मेरे बयान के आधार पर उन्हें गिरफ्तार करेंगे? कोर्ट में सन्नाटा’

इसके अलावा यह दावा रोशन राय, काव्य, अंकित लाल, बीटलप्रेत, एपिक डॉन, संजय वत्स, अनाहत सागर, अंकुश चौधरी, और रविन्द्र नधोरी ने भी किया। 

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल करने के लिए हमने एक्स पर अदालतों की कार्रवाई की लाइव रिपोर्टिंग करने वाली वेबसाइट लाइव लॉ का सहारा लिया। लाइव लॉ के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल की सुनवाई आज दोपहर 2 बजे से शुरू हुई और सुनवाई 2 बजकर 39 मिनट पर समाप्त हुई। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपना स्टेटमेंट बोलकर दर्ज करने की चेष्टा की। लाइव लॉ द्वारा प्रकाशित किए गए कोर्ट में दिए गए दलीलों में हमें ऐसा अरविंद केजरीवाल और ASG राजू के बीच हुए तर्क में एक भी बयान ऐसा नहीं मिला जिसमें अरविंद ASG से कह रहें हो कि ‘मैं कहता हूं मोदी और अमित शाह को 100 करोड़ दिया, आप उन्हें गिरफ्तार कर लोगे?‘

लाइव लॉ के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘यह केस दो साल पहले से चल रहा है। अगस्त 2022 में CBI ने केस फाइल की थी। फिर ECIR फाइल हुई थी। मुझे गिरफ्तार किया गया है। कोई अदालत ने मुझे दोषी करार नहीं दिया है और न ही किसी आरोप को तय किया गया है।ED लगभग 25000 पेज की फाइल कर चुकी है और बहुत सारे गवाहों को ला चुके हैं। 

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ‘मेरे घर पर ढेर सारे मंत्री आते हैं, वे आपस में फूसर फूसर करते हैं, दस्तावेज़ देते हैं। क्या यह बयान एक बैठे हुए मुख्यमंत्री को गिरफ़्तार करने के लिए पर्याप्त है? 

दिल्ली के मुख्यमंत्री आगे कहते हैं, ‘बयान पर बयान ले रहे थे जब तक वो (MSR) मेरे खिलाफ स्टेटमेंट नहीं दे रहे थे। इसका मतलब ED का इंटेंशन मुझे फ़साना था।‘

केजरीवाल अब राघव मगुंता के बयान का हवाला देते हैं। वे कहते है ‘उनके 5 बयान होते हैं, वे वही बोलते हैं जो उन्होंने बोला। जब उनके पिताजी के बयान बदलते हैं, उसके बाद उन्हें छोड़ दिया जाता है। ये जो 6 बयान हैं जिनमें वे मेरे बारे में नहीं बोलते हैं, वो रिकॉर्ड पर नहीं लाया जाता है।‘

केजरीवाल आगे कहते हैं ,‘मैं केवल यह जानना चाहता हूँ, क्या ये 4 बयान एक बैठे हुए मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त हैं?”एक लाख पेज जो ED के दफ़्तर में हैं हमारे पक्ष में वो रिकॉर्ड पर नहीं लाया जाता हैं।‘

अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘अब मैं कहना चाहता हूँ कि ये शराब घोटाले के पैसे आखिर हैं कहाँ।’

केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया और कहा जो लोग 100 करोड़ बोल रहे हैं, वो तो असल में यहाँ नहीं हैं। ये असली शराब घोटाला शुरू होता है ED की जांच के बाद। केजरीवाल ED  पर आरोप लगते हुए कहते हैं कि ED का उद्देश्य आम आदमी पार्टी को कुचलना है।

केजरीवाल ने आगे कहा ‘सरथ रेड्डी ने 55 करोड़ रुपये का चंदा भाजपा को दिया। मेरे पास सबूत है कि ये रैकेट चल रहा है। मनी ट्रेल स्थापित है। उन्होंने गिरफ्तार होने के बाद  भाजपा को 50 करोड़ दिए।‘

अरविंद केजरीवाल अपनी बात यह कहकर समाप्त करते हैं, ‘जितने दिन ED हमें रिमांड पर रखना चाहे, हमें मंज़ूर हैं।’

अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद, उनके वकील रमेश गुप्ता अपनी दलील प्रस्तुत करने की शुरुआत करते हैं। लाइव लॉ के अतिरिक्त हमने बार एंड बेंच की जो कानूनी मामले पर रिपोर्टिंग करता है, उसकी लाइव रिपोर्टिंग की सहायता ली। बार एंड बेंच द्वारा की गई रिपोर्टिंग के अनुसार भी अरविंद केजरीवाल ने अपनी दलील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का कहीं जिक्र नहीं किया है।

बार एंड बेंच के मुताबिक  दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं ED अधिकारियों का आभार व्यक्त करना चाहता हूँ… यह केस दो साल से चल रहा है। मुझे गिरफ्तार किया गया, कोई अदालत ने मुझे दोषी साबित नहीं किया है। CBI ने 31 हजार पेज और ED ने 25 हजार पेज फाइल किए हैं। चाहे आप उन्हें साथ में पढ़ें, मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया है?मेरा नाम 4 जगह आया है बस। एक है सी अरविंद उसने बोला कि उसने मेरी मौजूदगी में कुछ दस्तावेज सिसोदिया को दिए। मेरे घर रोज़ विधायक आते हैं। क्या यह बयान एक बैठे हुए मुख्यमंत्री को गिरफ़्तार करने के लिए काफी है? ED का मिशन केवल और केवल मुझे फ़साना था। तीन बयान दिए गए और उनमें से अदालत के सामने सिर्फ वह लाया गया जिसमें मुझे फसाया गया… क्यों? यह तो सही नहीं है ना? उनके सात बयान हुए। छठे में मेरा नाम नहीं है। जैसे ही सातवें बयान में मेरा नाम आता है, उसे छोड़ दिया जाता है।अगला है सरथ रेड्डी… मैं यह जानना चाहता हूँ कि क्या ये 4 बयान बैठे हुए मुख्यमंत्री को गिरफ़्तार करने के लिए काफी हैं? हजारों पेज ED के ऑफिस में हैं जो हमारी बेगुनाही के हैं वो क्यों नहीं सामने लाया जाता? अगर 100 करोड़ का शराब घोटाला है तो वह पैसा किधर है? असली शराब घोटाला शुरू होता है ED की जांच के बाद ED के दो मकसद थे। एक तो AAP को ख़त्म करना.. एक स्मोकस्क्रीन बनाना और उसके पीछे एक्सटोर्शन रैकेट करना जिसके ज़रिए वो पैसे इकठ्ठे कर रहे हैं। सरथ रेड्डी ने 55 करोड़ का दान भाजपा को दिया। मेरे पास सबूत है कि ये रैकेट चल रहा है। मनी ट्रेल स्थापित है। उन्होंने गिरफ्तार होने के बाद भी भाजपा को 50 करोड़ दिए। हम ED की रिमांड विरोध नहीं कर रहे। जितने दिन चाहें वो मुझे कस्टडी में रख ले। पर ये घोटाला है।’

इसके अलावा हमें X पर द न्यू इंडियन के पत्रकार  अतुल कृष्णन का ट्वीट मिला। अतुल ने  आप के मेहता का ट्वीट के जवाब में लिखा लिखा, ‘मैं कोर्ट में उपस्थित हूं। यहां ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।‘

आगे पड़ताल में, हमें ट्विटर (X) पर पत्रकार गौरव श्रीवास्तव का ट्वीट मिला, जिन्होंने रोशन राय के दावे पर अपनी प्रतिक्रिया दी, ‘बतौर कोर्ट रिपोर्टर, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दूं कि कोर्ट में ऐसा कोई सवाल जवाब नहीं हुआ है।’

निष्कर्ष: आम आदमी पार्टी के समर्थकों और वामपंथी मीडिया द वायर के इस्लामिस्ट पत्रकार अरफा खानूम शेरवानी द्वारा किया गया दावा पूरी तरह से बेबुनियाद है। यह एक प्रोपगेंडा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने 40 मिनट के पेशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का नाम तक नहीं लिया है।

Share