राजनीति

अरविंद केजरीवाल का दावा झूठा, दिल्ली से ज्यादा हरियाणा में मिलती है पेंशन

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में दोबारा वृद्धावस्था पेंशन योजना शुरू की जा रही है। केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि, देश में बुजुर्गों को सबसे ज्यादा पेंशन दिल्ली में दी जा रही है। अन्य राज्यों में जहां डबल इंजन सरकार है वहां पेंशन बहुत कम है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ।

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ‘BJP की डबल इंजन सरकार में बुजुर्गों को सिर्फ ₹500-₹1000 पेंशन AAP की सिंगल इंजन सरकार में दिल्ली में बुजुर्गों को ₹2500 तक पेंशन बीजेपी की डबल इंजन सरकार से नुकसान ज़्यादा हैं। दिल्ली के लोगों के लिए AAP का इंजन ही सही है।’

आम आदमी पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल ने लिखा, ‘बुजुर्गों को उनके बेटे @ArvindKejriwal का तोहफाअब दिल्ली में 5 लाख 30 हजार से अधिक बुजुर्गों को मिलेगी 2,500 रुपए तक की पेंशन’

आप नेता दीपक सिंघला ने लिखा, ‘डबल इंजन सरकार (BJP): बुजुर्गों को सिर्फ ₹1000-₹500 पेंशन, सिंगल इंजन सरकार (AAP): दिल्ली में बुजुर्गों को ₹2500 तक पेंशन आइए हम सब मिलकर अरविंद केजरीवाल जी की काम की राजनीति को घर-घर पहुंचाए।’

वहीं आप दिल्ली, आप बिहार, रमन कुमार सौरभ चौधरी और एनडीटीवी ने भी यही दावा किया है।

यह भी पढ़ें: नागपुर में कांग्रेस द्वारा बीजेपी की कार में ईवीएम पकड़ने का दावा भ्रामक है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमने हरियाणा सरकार की सामाजिक न्याय और अधिकारिता निदेशालय की वेबसाइट खंगाली। जहां पता चला कि हरियाणा सरकार एक जनवरी 2024 से 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को तीन हजार रूपए पेंशन दे रही है। हरियाणा में पेंशन योजना 1 जुलाई, 1991 से शुरू हुई थी। तब य‍ह राशि प्रतिमाह 100 रुपए हुआ करती थी। भाजपा के सिर्फ 10 साल में पेंशन की राशि 1000 से बढ़कर 3000 हो गई।

Source: Government of Haryana

पड़ताल में यह भी पता चलता है कि जहां हरियाणा 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को तीन हजार रूपए पेंशन दे रही है। वहीं दिल्ली सरकार केवल 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को महज 2500 रूपए पेंशन दे रही है। 60 साल से 69 साल के बुजुर्गों को केवल 2000 रूपए पेंशन मिल रही है।

वहीं हमे इस सम्बन्ध में वन इंडिया की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि 1991 से 2014 तक हरियाणा में कांग्रेस, हरियाणा विकास पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल ने सत्‍ता संभाली। भजनलाल, बंसीलाल, ओमप्रकाश चौटाला व भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्‍यमंत्री बने, मगर वृद्धावस्था पेंशन राशि में शानदार बढ़ोतरी साल 2014 के बाद हुई। साल 1991 से 2014 तक 23 साल में हरियाणा में वृद्धावस्था पेंशन राशि 100 रुपए से बढ़कर 1000 रुपए तक ही पहुंची जबकि साल 2014 से 2024 में भाजपा सत्‍ता में रही और मनोहर लाल खट्टर और नायब सिंह सैनी सीएम बने। भाजपा के सिर्फ 10 साल में पेंशन की राशि 1000 से बढ़कर 3000 हो गई।

दावा दिल्ली में बुजुर्गों को अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा पेंशन मिलती है।
दावेदार आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल व अन्य
निष्कर्ष हरियाणा में वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों को हर माह तीन हजार रुपए मिल रही है, जो अन्‍य कई राज्‍यों की तुलना में ज्‍यादा है।

Share
Tags: AAP Fact Check Fake News Misleading pension PM Modi अरविंद केजरीवाल फैक्ट चैक

This website uses cookies.