प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के अवसर पर दिल्ली में ईसाई समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इस अवसर पर भारत की दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज वहां मौजूद थीं, उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। अंजू बॉबी जॉर्ज ने कहा, ”एक खिलाड़ी के तौर पर 25 सालों से सबकुछ देख रही हूं। पहले की तुलना अब काफी बदलाव देख रही हूं। जब 20 साल पहले मैंने भारत के लिए विश्व स्तर पर पहला पदक जीता था तब मेरा विभाग मुझे पदोन्नति नहीं दे रहा था। वहां सब कह रहे थे कि हमारे यहां ऐसा नहीं होता है। उसके बाद जब नीरज चोपड़ा ने पदक जीता तो मैंने काफी बदलाव देखें। हमने, आपने और पूरे भारत ने जिस तरह जश्न मनाया, उससे मुझे काफी जलन हुई। मुझे लगता है कि मैं खेलों में गलत समय पर थी।” अंजू के इस बयान को न्यूज़ एजेंसी ANI ने एक्स पर पोस्ट किया है। इसके बाद ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर ने यह साबित करने की कोशिश की कि अंजू बीजेपी की नेता है इसीलिए मोदी की प्रशंसा कर रही है। हालाँकि पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
वहीं फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एएनआई यह बताना भूल गया कि भाजपा सदस्य अंजू जॉर्ज 2019 में पार्टी में शामिल हुईं थी।
जुबैर ने एएनआई के पोस्ट के जवाब में लिखा कि कोई भी बीजेपी सदस्य अपने बॉस की तारीफ करेगा। लेकिन एएनआई ने ये बात क्यों छिपाई?
यह भी पढ़ें: ओम पुरी ने दुनिया को इस्लाम कबूल करने को कहा? जानिए क्या है वीडियो के पीछे का सच
दावे की पड़ताल में हमने सबसे पहले यह जानने की कोशिश की कि क्या अंजू जॉर्ज सच में भाजपा की सदस्य हैं? इसके लिए हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। 6 जुलाई 2019 को प्रकाशित इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक अंजू के भाजपा में शामिल होने की खबरें कई मीडिया रिपोर्टों में उस दिन सामने आईं, जब श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 118वीं जयंती के अवसर पर वह कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन के साथ स्टेज पर बीजेपी का झंडा थामे दिखीं। मगर इसके बाद अंजू ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि, “वह अपने पारिवारिक मित्र मुरलीधरन से मिलने गई थीं। भाजपा में शामिल होने की खबर झूठी है। समारोह में भाजपा नेताओं ने मेरा स्वागत किया। उन्होंने मुझे पार्टी का एक झंडा भी सौंपा। मेरे भाजपा में शामिल होने की खबर को गलत तरीके से पेश किया गया।”
वहीं 07 जुलाई 2019 को प्रकाशित आज तक की रिपोर्ट में विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने भी उन सभी मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि अंजू बॉबी जॉर्ज ने बीजेपी का हाथ थाम लिया है। मुरलीधरन ने कहा, मेरा अंजू और उसके पति रॉबर्ट बॉबी जॉर्ज के साथ काफी पुराना संपर्क है। बेंगलुरू में पार्टी का कार्यक्रम था, जहां वह मिलने आई थीं। जब वह आईं तो कार्यक्रम शुरू होने वाला था इसलिए मैंने उन्हें डायस पर बुला लिया क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त एथलीट हैं। मुरलीधरन ने कहा कि इस दौरान राजनीति पर कोई बात नहीं हुई। वह अपने इंस्टीट्यूट के बारे में बात कर रही थीं।
निष्कर्ष: पड़ताल में स्पष्ट है कि अंजू जॉर्ज भाजपा सदस्य नहीं है। मोहम्मद जुबैर का दावा झूठा है।
दावा | एथलीट अंजू जॉर्ज भाजपा की सदस्य हैं। |
दावेदार | मोहम्मद जुबैर |
फैक्ट | झूठ |
This website uses cookies.