सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नजर आ रहे हैं। वीडियो में पराष्ट्रपति प्रधानमंत्री के सामने हाथ जोड़कर नमस्कार करते हुए दिख रहे है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के अभिवादन का जवाब नहीं दिया है।
तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुल सुप्रियो ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, क्या हमारे देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष श्री धनकर ऐसी चापलूसी के कृत्यों से शर्मिंदा होंगे जहां उनका ‘नमस्कार’ होने पर भी मान्यता नहीं मिल रही है? क्या हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी उपराष्ट्रपति साहेब से यह अनुरोध करेंगे कि वे कम से कम सार्वजनिक रूप में ऐसी ‘पूर्ण समर्पण’ दिखाने से रोकें? मुझे संदेह है!!‘
कांग्रेस कार्यकर्ता अनिल चेरुकरा ने लिखा, ‘और जगदीप धनकड़ इतने डर्रे हुए लग रहे हैं।
कुछ लोग कहते हैं कि उन्होंने दूसरे सर्वोच्च संविधानिक कार्यालय को संभाला हुआ है।‘
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ‘मुस्लिम बहुल इलाके’ में अवैध मंदिर बनाने का दावा गलत है
हमने वायरल वीडियो की जाँच के लिए उसका रिवर्स इमेज सर्च किया। इसके परिणामस्वरूप, हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला, जो 6 दिसंबर 2023 का है। जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर रहें हैं।
यूट्यूब वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और अन्य व्यक्तियां उपराष्ट्रपति का आगमन इंतजार कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति के आगमन के बाद प्रधानमंत्री उनका स्वागत करते हैं। साथ ही हाथ जोड़कर नमस्कार भी करते हैं।
पड़ताल में यह भी पता चलता है कि शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा की अध्यक्षता करते हुए उपराष्ट्रपति ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिकिया देते हुए कहा था कि, “कितना झुकूं, किसके सामने झुकूं, फोटोग्राफर कहां से क्या ले रहा है… कौन इंस्टाग्राम पर डाल देगा… कौन ट्विटर पर डाल देगा। कौन मेरी रीढ़ की हड्डी तय करने लगेगा। मैं बताना चाहता हूं कि झुकना और नमस्कार करना मेरी आदत है. ये नहीं देखता कि सामने कौन है।” उपराष्ट्रपति ने आगे कहा था, ”आप (सांसद) लोग सम्मानित हैं लेकिन कई बार पीड़ा होती है कि गिरावट की कोई सीमा होती है…बड़ा बुरा लगता है।”
निष्कर्ष: बाबुल सुप्रियो द्वारा साझा किया गया वीडियो में एडिटेड है। वास्तविक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ का अभिवादन स्वीकार किया था।
दावा | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के अभिवादन का जवाब नहीं दे रहे है |
दावेदार | बाबुल सुप्रियो |
फैक्ट चेक | वायरल वीडियो एडिटेड है |
This website uses cookies.