सोशल मीडिया पर ग्रेटर नोएडा में बीजेपी नेता की पिटाई का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोगों को एक व्यक्ति की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि वे मणिपुर मामले पर लोगों से बहस कर रहे थे, जिसके बाद जनता ने उनकी पिटाई कर दी।
ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए ‘बृंद कुमार’ नाम के यूजर ने लिखा, “ग्रेटर नोएडा में भाजपा नेता रोहित पंडित की भयंकर कुटाई हुई! दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडों से कुटा गया! मणिपुर हिंसा को लेकर बहस कर रहा था लोगों ने दे दना दन देना शूरू कर दिया।”
‘प्रदीप बोचलिया’ नाम के ट्वीटर यूजर ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। प्रदीप में लिखा, “मणिपुर हादसे पर ग्रेटर नोएडा में भाजपा नेता रोहित पंडित की भयंकर कुटाई हुई…दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडों से कुटा गया.. ये मणिपुर के हादसे को साजिश बता कर लोगों से बहस कर रहा था. शुरुआत हो चुकी हैं..जुल्म के खिलाफ जब जनता जागती तो रुझान कुछ ऐसे ही आते है”
इसके साथ ही इसी दावे के साथ फेसबुक पर भी कई पोस्ट मिले. ‘इकराम आलम’ ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिख, “मणिपुर हादसे पर ग्रेटर नोएडा में #भाजपा नेता #रोहित पंडित* की भयंकर कुटाई हुई… व दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडों से कुटा गया। ये मणिपुर के हादसे को साजिश बता कर लोगों से बहस कर रहा था। शुरुआत हो चुकी है।जुल्म के खिलाफ जब जनता जागती है तो रुझान कुछ ऐसे ही आते हैं।”
यह भी पढ़े: बिट्टू बजरंगी के रोने का वीडियो एक साल पुराना; नूह हिंसा से जोड़कर किया जा रहा वायरल
इस दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें ‘zee’ न्यूज़ की वेबसाइट पर मिला। zee न्यूज़ के मुताबिक, “ग्रेटर नोएडा में भाजपा के स्थानीय नेता राहुल पंडित की पिटाई का वीडियो वयारल हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ दबंग युवक लाठी-डंडों से राहुल पंडित को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं। पुलिस ने इसे दो पक्षों के बीच झगड़े का मामला बताया है।”
इसके अलावा ‘न्यूज़24‘ की वेबसाइट पर भी हमें यह खबर मिली। दोनों ही रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात की पुष्टि हुई कि यह घटना ग्रेटर नोएडा की है, लेकिन इसमें कहीं मणिपुर का जिक्र नहीं है। जांच में हमें आगे हमें ‘दैनिक भास्कर‘ की रिपोर्ट मिली। भास्कर के मुताबिक यह मामला गेट पर लिखे नाम पर कालिख पोतने से शुरू हुआ, जिसके बाद नाराज़ लोगों ने बीजेपी नेता को पीट दिया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए सरेआम गुंडागर्दी बताया। इसका जवाब देते हुए नोएडा पुलिस ने इसे दो पक्षों में आपसी विवाद का मामला बताया।
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि बीजेपी नेता की पिटाई का यह वीडियो आपसी विवाद का है, जबकि इसे मणिपुर से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। ऊपर उल्लेख किए गए तमाम प्रमाण के आधार पर यह कहना उचित होगा कि यह वीडियो झूठा है।
दावा | ग्रेटर नोएडा में मणिपुर हिंसा को साजिश बताने पर स्थानीय लोगों ने कर दी बीजेपी नेता की पिटाई। |
दावेदार | सोशल मीडिया यूजर्स |
फैक्ट चेक | झूठा |
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।
This website uses cookies.