सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को दूसरा युवक गाली गलौज करते हुए डंडे से मार रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि डंडे से मारने वाला व्यक्ति जौनपुर से भाजपा विधायक है, जो एक पिछड़े वर्ग के आदमी को मार रहा है।
डाक्टर विलास खारत ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘विपुल दुबे भाजपा विधायक जौनपुर विधानसभा उत्तर प्रदेश। शेयर करते रहें ताकि पिछड़ों को पता चले मनुवादियों का शैतानी और निर्दयी चेहरा। भाजपा यानि गुंडा पार्टी! इसलिए भाजपा को वोट देना चाहिए? बहुजन मुक्ति पार्टी ही बहुजनो की असली पार्टी!‘
X हैंडल लालू एक विचार ने लिखा, ‘विपुल दुबे भाजपा विधायक जौनपुर विधानसभा उत्तर प्रदेश। शेयर करते रहें ताकि पिछड़ों को पता चले मनुवादियों का शैतानी और निर्दयी चेहरा। भाजपा यानि गुंडा पार्टी! इसलिए भाजपा को वोट देना चाहिए? बहुजन मुक्ति पार्टी ही बहुजनो की असली पार्टी!‘
आयशा राजपूत ने लिखा, ‘विपुल दुबे भाजपा विधायक ज्ञानपुर जिला जौनपुर विधानसभा उत्तर प्रदेश वेतन मांगने पर अपने घरेलू गरीब हिंदू नौकर को को देखो कितनी बुरी तरह से मार पीट रहा है, गरीब लोग है तो वो ऐसे गुंडे नेताओं के यहां मजबूरन कैद करकर रखे जाते है, और फिर उनके साथ ऐसे करते है।‘
यह भी पढ़ें: बिना परीक्षा दिए IAS बनीं लोकसभा स्पीकर की बेटी? वायरल दावा गलत है
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें ईटीवी उत्तर प्रदेश की प्रकाशित रिपोर्ट मिली। 17 अप्रैल 2022 को इस प्रकाशित इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति राजीव भारद्वाज की शिकायत पर मुख्य आरोपी प्रतीक तिवारी सहित तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।’ पड़ताल में आगे हमें अमर उजाला की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में लिखा है कि पुलिस ने प्रतीक तिवारी व समित्तर समेत चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इसके अलावा हमें इस मामले पर शाहजहांपुर पुलिस का बयान मिला। शाहजहांपुर पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर 16 अप्रैल 2022 को मामले पर स्पष्टीकरण दिया, ‘सदर बाजार थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति की डंडे से पिटाई की जा रही थी, जिसमें दो – तीन व्यक्ति वीडियो में मौजूद थे। इस बारे में पूरी जानकारी की गई तो आरोपी प्रतीक तिवारी निकला है जो डंडे से पीट रहा है और जो पीड़ित है वो राजीव भरद्वाज है। वह चौंक का रहने वाला है। राजीव भरद्वाज से काफी संपर्क करने के बाद वो उपस्थित हुआ है। उसने आरोप लगाया है कि किसी लड़के के बारे में जो इसके यहां काम करता था उसके बारे में ना बता पाने के कारण उसके साथ मार पीट का आरोप लगाया। इसमें उसने प्रतीक तिवारी, शांतनु और चार अन्य आदमियों के ऊपर मामला दर्ज कराया है। जिसमें शांतनु और सोनी की गिरफ्तारी कर ली गई है। गिरफ्तारी करके इनपर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की तलाश जारी है।’
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि यह मामला यूपी के शाहजहांपुर में का है। साथ ही आरोपी भाजपा विधायक विपुल दुबे नहीं बल्कि प्रतीक तिवारी है। जबकि पीड़ित राजीव भारद्वाज है। इसके अलावा इस मामले में किसी प्रकार का जातिगत एंगल नहीं है।
दावा | जौनपुर भाजपा विधायक विपुल दुबे ने एक पिछड़े वर्ग को व्यक्ति को डंडे से मारा है |
दावेदार | सोशल मीडिया यूजर्स |
फैक्ट चेक | भ्रामक |
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी द्वारा गुरुद्वारे में खाली बर्तनों से भोजन परोसने का वायरल दावा झूठा है
This website uses cookies.