Home अन्य यूपी-बिहार के लोगों को दिल्ली से भगाए जाने को लेकर BJP सांसद रमेश बिधूड़ी बयान फर्जी है
अन्यहिंदी

यूपी-बिहार के लोगों को दिल्ली से भगाए जाने को लेकर BJP सांसद रमेश बिधूड़ी बयान फर्जी है

Share
Share

सोशल मीडिया पर एक अखबार की क्लिपिंग शेयर की जा रही है, जिसमें बीजेपी नेता और दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा यूपी-बिहार के लोगों के खिलाफ विवादित बयान छपा है। इसमें उन्होंने यूपी और बिहार के लोगों को दिल्ली से भगा देने की अपील की है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि रमेश बिधूड़ी के नाम से वायरल बयान फर्जी है।

एके स्टालिन ने वायरल अखबार की क्लिपिंग को एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यूपी-बिहार वाले इसे बता दो दिल्ली किसी के बाप की नहीं।आप बताइए रमेश बिधूड़ी के बाप का दिल्ली है। दिल्ली पूरे देश का है दिल्ली यूपी बिहार वालों का है। दिल्ली किसी संघी छाप गुंडे का नहीं है। किसी टुच्चे मुच्चे सांसद सड़क छाप गुंडे की नही है।यूपी बिहार वालों को चोरी चकारी वाला बोल रहा है। सोना रमेश यूपी बिहार वाले दिल्ली में चोरी नहीं कर रहे हैं बल्कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था चला रहे हैं पता नहीं कितने यूपी बिहार के लोग वहां काम करते हैं। वहा के रूम में रहते है। वहा की सरकार को टैक्स देते है।यूपी बिहार वालों के लिए भाजपा की ऐसी सोच काफी निराशाजनक है यूपी से ही सरकार बनती है अबकी बार यूपी और बिहार मिलकर आपको हरा देंगे।

समाजवादी पार्टी के नेता राजीव राय ने लिखा कि क्यों दिल्ली तुम्हारे बाप की है? याद रखना दुनियाँ का हर पाँचवा इंसान भारतीय हैं और देश का हर तीसरा व्यक्ति यूपी बिहार का हैं . जिस दिन चाह देंगे आप लोगों के झोले के साथ सत्ता से हमेशा के लिए भगा देंगे

कांग्रेस नेता चंदन यादव ने लिखा कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने चुनाव जीतने के लिए पहले संसद में ज़हर उगलकर उसे कलंकित किया, हिन्दू-मुस्लिम में तनाव पैदा किया और अब यूपी-बिहार के लोगों के ख़िलाफ़ नफरत फैला रहे हैं। भाजपा का यही मूलमंत्र है कि चुनाव जीतने के लिए लोगों को बांटो। कभी धर्म के नाम पर, कभी जाति और क्षेत्र के नाम पर। इस बार इनकी इस बीमारी का इलाज होकर रहेगा।

इसके अलावा इस क्लिपिंग को कांग्रेस नेता ललन कुमार, आरजेडी नेता आईन अहमद सिद्दकी, समाजवादी पार्टी से विधायक पिंन्की सिंह यादव समेत कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में ‘मुस्लिमों की बहन-बेटियों का बलात्कार होगा’ धमकी वाले पोस्टर आसिफ ने लगाए थे

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने सबसे पहले बयान से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो विवादित बयान को लेकर एक भी मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली। इसके बाद हमे सांसद रमेश बिधूड़ी आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने वायरल क्लिपिंग को फर्जी बताया था।

13 अक्टूबर 2018 को उन्होंने लिखा, ”सत्ता की लोलुपता में लोग कितना गिर सकते हैं, अभी मुझे जानकारी मिली कि सोशल मीडिया पर मेरे नाम से यूपी-बिहार निवासियों के लिए बयान दिया बताया जबकि ना किसी अखबार का नाम दिया गया और ना छापने वाले का। ऐसा 25 जून को भी अखबार की फ़र्ज़ी कटिंग को आप के प्रवक्ता ने चलाया था परिणाम स्वरूप सार्वजनिक तौर पर उन्हें माफ़ी माँगनी पड़ी क्योंकि तब जनसत्ता अखबार का नाम दिया था जिसे अखबार ने नकार दिया था, अब अखबार का नाम ही नहीं है इसी प्रकार 2014 चुनाव में भी मेरे खिलाफ संगीन अपराधों की झूठी बयानबाजी व छवि धूमिल करने की कोशिश की जिसका मानहानि केजरी भुगत रहा है। दिल्ली देश की राजधानी है यह सबकी है, हम देश जोड़ने वाले हैं तोड़ने वाले नहीं, दिल्ली यूपी बिहार के सम्मानित वासियों के साथ सवा सौ करोड़ भारतीयों की है।”

दावारमेश बिधूड़ी ने यूपी और बिहार के लोगों को दिल्ली से भगा देने की अपील की है।
दावेदारसमाजवादी पार्टी के नेता राजीव राय, एके स्टालिन, कांग्रेस नेता चंदन यादव
फैक्ट चेकफर्जी

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने नहीं कहा, “छत्तीसगढ़ को बीजेपी सरकार ने पहुंचाया नुकसान,” वायरल वीडियो है एडिटेड

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।

Share