हिंदी

वंदे भारत ट्रेन में नहीं लगाया गया बंपर, फोटोशॉप तस्वीर हो रही है वायरल

6 अक्टूबर 2022 को मुंबई सेंट्रल से गुजरात के गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस वटवा स्टेशन से मणिनगर के बीच भैंसों के झुंड के रेलवे लाइन पर आने के बाद दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे से इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि घटना के 24 घन्टे के अंदर ही रखरखाव के दौरान मुंबई सेंट्रल डिपो में सामने वाले कोच के नोज कोन कवर को बदलकर नया लगा दिया गया था और बिना किसी अतिरिक्त समय खर्च किए बगैर ट्रेन वापस सर्विस में चली गई।

इसी दुर्घटना के बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसे शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ट्रेन को दुर्घटना से बचाने के लिए इसके आगे बंपर लगाया गया है।

इस फोटो को फिल्ममेकर अविनाश दास (अपडेटेड), राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (सोशल मीडिया) उपाध्यक्ष एवं नगर परिषद मकराना से पार्षद मोहम्मद जावेद वारिंग, आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष जयंत कुमार झा, उत्तर चेन्नई कांग्रेस सोशल मीडिया के अध्यक्ष थमरै श्याम, दैनिक भास्कर के डेप्युटी न्यूज एडिटर विकास शर्मा समेत अन्य यूजर्स ने शेयर किया है।

Fact Check

दावे की सच्चाई जानने के लिए जब हमारी टीम ने पड़ताल की तो इसकी सच्चाई बिल्कुल अलग निकली।

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमनें वायरल फोटो को रिवर्स सर्च किया तो हमें M-Indicater नामक फेसबुक पेज की एक पोस्ट मिली जिसमें मिड डे के पत्रकार राजेंद्र बी अकलेकर के ट्वीट का स्क्रीन शॉट था।

दरअसल उस ट्वीट में पत्रकार ने वंदे भारत ट्रेन की मरम्मत कार्य के 4 दृश्य साझा किए थे और बताया था कि टूटी हुई वंदे भारत ट्रेन रात भर में ठीक, काम पर वापस। ये तस्वीरें कोच केयर सेंटर, मुंबई सेंट्रल की सुबह की हैं।

ट्विटर पर एडवांस सर्च के जरिए मिड डे के पत्रकार का वह ट्वीट भी हमें मिल गया जिसका स्क्रीन शॉट M-Indicator नामक फेसबुक पेज द्वारा पोस्ट किया गया था।

अब अपनी पड़ताल में वायरल फोटो को पत्रकार द्वारा ट्वीट किए गए दृश्य से पहले दृश्य का तुलनात्मक विश्लेषण किया। इस दौरान साफ पता चल गया कि वायरल फोटो एडिट करके बनाई गई है और ओरिजनल फोटो में ट्रेन के आगे वाले हिस्से में बंपर को अलग से जोड़ दिया गया। इसके अलावा ट्रेन जब सर्विस में वापस जाने के लिए तैयार थी तब भी उसके आगे के हिस्से में कोई भी बंपर नहीं लगा दिखाई देता।

और अधिक पड़ताल करने पर न्यूज एजेंसी ANI का एक ट्वीट मिल गया जिसमें पश्चिम रेलवे के CPRO के हवाले से वंदे भारत ट्रेन के मरम्मत कार्य की फोटो पोस्ट की गई थी। और यह फोटो भी वायरल फोटो से मेल खाती है लेकिन इसमें भी बंपर नहीं दिखाई दिया।

जैसा कि वंदे भारत ट्रेन लगातार तीन घटनाओं के कारण पिछले दिनों मीडिया में छाई रही तो हमनें बंपर जैसे जुड़े कीवर्ड्स को इंटरनेट पर सर्च किया लेकिन हमें कहीं भी ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि ट्रेन को दुर्घटना से बचाने के लिए इसके आगे बंपर लगाया गया है।

उपर्युक्त बिंदुओं के विश्लेषण से साफ है कि वंदे भारत ट्रेन को दुर्घटना से बचाने के लिए इसके आगे बंपर लगाने वाली तस्वीर फोटोशॉप तकनीक से बनाई गई है।

Claim वंदे भारत ट्रेन को दुर्घटना से बचाने के लिए इसके आगे बंपर लगा दिया गया
Claimed byफिल्ममेकर अविनाश दास, कांग्रेस पार्षद मोहम्मद जावेद वारिंग, आप नेता जयंत कुमार झा, कांग्रेस सोशल मीडिया सदस्य थमरै श्याम, दैनिक भास्कर के पत्रकार एडिटर विकास शर्मा समेत अन्य यूजर्स
Fact Checkदावा फर्जी है, ट्रेन में बंपर वाला हिस्सा फोटॉशाप तकनीक से बनाया गया है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !

Share
Tags: Vande Bharat Train Accident Buffalo Bumper Protection Fake Fact Check Photoshop Mid Day

This website uses cookies.