हिंदी

ABP न्यूज की रिपोर्ट को एडिट करके AAP ने खुद को दिखाया गुजरात में BJP का प्रतिद्वंद्वी

19 अक्टूबर 2022 को, दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने एबीपी न्यूज़ का एक वीडियो साझा किया, जिसमें दिखाया गया था कि कैसे AAP गुजरात में समर्थन हासिल कर रही है और भाजपा को सत्ता से हटाने की कितनी संभावना है, जो गुजरात में 27 वर्षों से लगातार सत्ता में काबिज रही है।

अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कैप्शन दिया था, ‘गुजरात को मूड को समझने के लिए इस वीडियो को जरूर देखें।‘ हालांकि बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। 

केजरीवाल के अलावा इसी वीडियो को, AAP छात्र विंग CYSS के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे, AAP गुजरात की उपाध्यक्ष रीना रावल, उत्तर प्रदेश से AAP की विधायक प्रत्याशी दर्शन शर्मा…एवं अन्य AAP समर्थकों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

स्त्रोत : रीना रावल फेसबुक पेज

हमारी टीम को अरविंद केजरीवाल व अन्य AAP नेताओं द्वारा किए गए दावे सन्देहास्पद लगे क्योंकि कुछ दिन पहले ही ABP न्यूज ने C वोटर का सर्वे दिखाया था जिसमें आप को 0-2 सीटें मिलते दिखाया गया था।

Fact Check

वायरल वीडियो में ABP न्यूज का लोगो दिखाई दे रहा था इसलिए हमनें वास्तविक स्त्रोत से इसे ढूढ़ने की कोशिश की। कुछ कीवर्ड्स सर्च के जरिए यूट्यूब पर हमें ABP न्यूज की 12 मिनट 30 सेकंड की वह न्यूज रिपोर्ट मिल गई। 16 अक्टूबर 2022 को अपलोड की गई इस न्यूज रिपोर्ट में केजरीवाल की पार्टी ने दावा किया था कि आगामी गुजरात चुनाव में, आईबी की रिपोर्ट के अनुसार, आप 106 सीटों के साथ अपनी सरकार बनाएगी।

पड़ताल के अगले क्रम में हमारी टीम ने दोनों वीडियो की तुलना की। इस दौरान हमें पता चला कि केजरीवाल द्वारा वास्तविक न्यूज रिपोर्ट वाले वीडियो को पोस्ट न करके इसके एडिटेड वर्जन को पोस्ट किया। 

एडिटेड वाइस ओवर के साथ फर्जी फुटेज को 32 सेकंड के बाद वीडियो में जोड़ा गया है। वीडियो में कहा जा रहा है कि गुजरात के आगामी चुनाव में कांग्रेस कैसे दौड़ से बाहर है। और एकमात्र प्रतियोगी भाजपा और AAP हैं। AAP कैसे समर्थन प्राप्त कर रही है और भाजपा को हरा सकती है।

वहीं आईबी रिपोर्ट के बारे में आप द्वारा किए गए दावे की वैधता की जांच ABP के ओरिजिनल वीडियो में दिखाई गई है। इन तमाम बिंदुओं से स्पष्ट होता है कि लोगों को गुमराह करने के लिए केजरीवाल व उनकी पार्टी के सदस्यों ने एक फेक और एडिटेड वीडियो शेयर किया।

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !

Share
Tags: AAP Gujarat ABP News Video IB Report Fake Video Edited Arvind Kejriwal

This website uses cookies.