लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन केंद्र में सरकार का गठन करने जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर दो पक्षों में विवाद का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यूपी के संभल में बीजेपी को वोट न देने पर एक राशन कोटेदार ने दलित युवक को मारा पीटा और राशन भी नहीं दिया। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा झूठा निकला।
UP कांग्रेस ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘संभल जनपद के हयात नगर कस्बा में कोटेदार बीजेपी को वोट न देने पर दलित समाज के लोगों को धमका रहा है, मारपीट कर रहा है और राशन भी नहीं दे रहा! भाजपा के लोगों ने दलित समाज के लोगों को खरीद लिया है क्या? जो उनको वोट नहीं देगा तो मारा पीटा जाएगा,गाली दी जाएगी। भाजपा के इसी अहंकार की वजह से जनता ने इनको औंधे मुंह गिरा दिया है, लेकिन अभी इससे सीख नहीं मिली है! प्रदेश की जनता भाजपाइयों का ये भी आतंक देख रही है, इसका ऐसा जवाब देगी कि इनका अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।’
संभल जनपद के हयात नगर कस्बा में कोटेदार बीजेपी को वोट न देने पर दलित समाज के लोगों को धमका रहा है, मारपीट कर रहा है और राशन भी नहीं दे रहा!
— UP Congress (@INCUttarPradesh) June 7, 2024
भाजपा के लोगों ने दलित समाज के लोगों को खरीद लिया है क्या? जो उनको वोट नहीं देगा तो मारा पीटा जाएगा,गाली दी जाएगी।
भाजपा के इसी अहंकार की… pic.twitter.com/EItwhWLQUv
सपा समर्थक सूर्या समाजवादी ने लिखा, ‘बीजेपी को वोट न देने पर संभल में एक दलित को राशन देने वाले कोटेदार ने मारा पीटा और राशन भी नही दिया … कही पर यूपी की जनता को गाली दी जा रही है, कहीं पर मारपीट की जा रही है अब गुंडागर्दी से बीजेपी वाले वोट लेंगे क्या?’
बीजेपी को वोट न देने पर संभल में एक दलित को राशन देने वाले कोटेदार ने मारा पीटा और राशन भी नही दिया …
— Surya Samajwadi (@surya_samajwadi) June 7, 2024
कही पर यूपी की जनता को गाली दी जा रही है, कहीं पर मारपीट की जा रही है
अब गुंडागर्दी से बीजेपी वाले वोट लेंगे क्या ? pic.twitter.com/I4AiYnTQKc
सपा विधायक पिंकी सिंह यादव ने लिखा, ‘जनपद संभल के हयात नगर कस्बा में राशन डीलर द्वारा भाजपा को वोट न देने के कारण दलित समाज के लोगों को धमकान और राशन नहीं दिया गैर निंदनीय है प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र में स्वतंत्रता से अपने मर्जी से मतदान करने का मौलिक अधिकार है। कृपया संज्ञान लेकर निष्पक्ष से जांच कर कार्रवाई करें।।’
जनपद संभल के हयात नगर कस्बा में राशन डीलर द्वारा भाजपा को वोट न देने के कारण दलित समाज के लोगों को धमकान और राशन नहीं दिया गैर निंदनीय है प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र में स्वतंत्रता से अपने मर्जी से मतदान करने का मौलिक अधिकार है।
— Pinki Singh Yadav (@PinkiYadavMLA) June 7, 2024
कृपया संज्ञान लेकर निष्पक्ष से जांच कर कार्रवाई… pic.twitter.com/v76bliGQfE
अमरेंद्र कुमार ने लिखा, ‘बीजेपी को वोट न देने पर संभल में एक दलित को राशन देने वाले कोटेदार ने मारा पीटा और राशन भी नही दिया … कही पर यूपी की जनता को गाली दी जा रही है, कहीं पर मारपीट की जा रही है अब गुंडागर्दी से बीजेपी वाले वोट लेंगे क्या ? अगर यही इस्थिती रही तो कान खोलकर सुन लीजिए मात्र 03 सीट से आगे आए है पुनः वही दो सीट पर वापस चले जायेंगे।’
बीजेपी को वोट न देने पर संभल में एक दलित को राशन देने वाले कोटेदार ने मारा पीटा और राशन भी नही दिया …
— Amrendra Kumar (@amrendraCrjd) June 7, 2024
कही पर यूपी की जनता को गाली दी जा रही है, कहीं पर मारपीट की जा रही है
अब गुंडागर्दी से बीजेपी वाले वोट लेंगे क्या ?
अगर यही इस्थिती रही तो कान खोलकर सुन लीजिए मात्र 03 सीट… pic.twitter.com/8kHrPtNwEP
सपा समर्थक रिश्की यादव ने लिखा, ‘जनपद संभल के हयात नगर कस्बा में राशन डीलर द्वारा भाजपा को वोट न देने के कारण दलित समाज के लोगों को धमकाना और राशन नहीं देना निंदनीय है। प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र में स्वतंत्रता से अपने मर्जी से मतदान करने का मौलिक अधिकार है। कृपया संज्ञान लेकर निष्पक्ष से जांच कर कार्रवाई करें।।’
जनपद संभल के हयात नगर कस्बा में राशन डीलर द्वारा भाजपा को वोट न देने के कारण दलित समाज के लोगों को धमकाना और राशन नहीं देना निंदनीय है।
— Risky Yadav (@riskyyadav41) June 7, 2024
प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र में स्वतंत्रता से अपने मर्जी से मतदान करने का मौलिक अधिकार है।
कृपया संज्ञान लेकर निष्पक्ष से जांच कर कार्रवाई… pic.twitter.com/S25bKCjBLE
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो के सम्बन्ध में हमे संभल पुलिस का एक पोस्ट मिला। इस पोस्ट में पुलिस ने बताया है कि मोटरसाइकिल टकराने को लेकर अजय और राजीव का आपस में विवाद हुआ था, इसके बाद दोनों का आपस में समझौता हो गया। भाजपा को वोट न देने पर राशन न देने की बात गलत है, साथ ही दूसरा पक्ष राशन डीलर भी नहीं है।
हमने एक स्थानीय पत्रकार की मदद से अजय की पुलिस को दी गयी लिखित शिकायत भी मिली। अजय ने अपनी शिकायत में बताया है कि मोटरसाइकल विवाद के वीडियो को गलत संदर्भ के साथ वायरल किया गया है। भाजपा को वोट न देने की वजह मुझे पीटने और राशन न देने की बात गलत है।
इसके बाद हमने शिकायत कॉपी पर दिए गए नम्बर(निजता का ध्यान रखते हुए शिकायत में मोबाइल नम्बर छुपा दिया गया है) से अजय से सम्पर्क किया। अजय ने हमे बताया कि यह वीडियो एक महीने पुराना है। मेरी बाइक सड़क पर खड़ी थी, इसी दौरान राजीव गुप्ता अपनी बाइक निकाल रहे थे। दोनों बाइक टकराने की वजह से विवाद हुआ था। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में एक स्थानीय नेता इस मामले को गलत तूल दिया है।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि भाजपा को वोट न करने पर दलित युवक को पीटने और राशन न देने का दावा पूरी तरह गलत है।