सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में नदी में नहा रहे कुछ युवकों को लोग पीटते हुए नजर आ रहे हैं। दावा है कि गंगा में नहाने की वजह से दलितों को पीटा गया हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।
बनवारी लाल ने लिखा, ‘देश में दलित पूरी तरह सुरक्षित हैं लेकिन अगर वह मनुवादियों की गंगा या मंदिर में जाएंगे तो इसी तरह पुरस्कृत किए जाएंगे’
एसीपी न्यूज ने लिखा, ‘देश में दलित पूरी तरह सुरक्षित हैं लेकिन अगर वह मनुवादियों की गंगा या मंदिर में जाएंगे तो इसी तरह पुरस्कृत किए जाएंगे यूपी चमार समाज के लोग हिन्दू बनकर गंगा में स्नान करके पवित्र होने गए थे तब मनुवादी लोगों ने नंगे करके पिटे अब बनो हिन्दू और हो जाओ पवित्र इनको ऐसे ही कट्टर हिन्द’
सूर्या राज ने लिखा, ”देश में दलित पूरी तरह सुरक्षित हैं लेकिन अगर वह मनुवादियों की गंगा या मंदिर में जाएंगे तो इसी तरह पुरस्कृत किए जाएंगे! “हे राम!राम राम राम राम राम! आपके राज में भी ये कैसा त्राहिमाम ? बोलिए सियासत भरे रामचंद्र जी की जय हे राम! राम राम राम राम राम!!”
इसके अलावा अनामिका गौतम ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।
पड़ताल में हमे वायरल वीडियो ‘आजाद हिंदुस्तान लाइव’ यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो को 12 सितम्बर 2024 को अपलोड किया गया था। वीडियो में बताया गया है कि एमपी के खरगोन के महेश्वर में नर्मदा नदी में युवक नग्न अवस्था में नहा रहे थे, इस दौरान लोगों ने उनका विरोध किया और पिटाई लगाई गयी।
इस मामले से सम्बंधित दैनिक भास्कर पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक नर्मदा तट स्थित अहिल्या घाट पर कुछ युवक नर्मदा नदी में नग्न अवस्था में नहा रहे थे। इस बात की जानकारी घाट पर घूमने वाले लोगों ने युवकों की टोली को दी। इस पर युवक की टोली अहिल्या घाट पहुंची और नर्मदा में नग्न अवस्था में मस्ती करने वाले युवकों को बाहर निकाला और उनकी पिटाई भी कर दी। कुछ लोगों ने पुलिस को भी इसकी सूचना दी लेकिन पुलिस के आने से पहले नग्न अवस्था में नहा रहे युवक स्थानीय लोगों से क्षमा मांगते हुए भाग लिए। लोगों ने इस तरह की हरकत की निंदा की।
दावा | गंगा नहाने गए दलितों को पीटा गया। |
दावेदार | बनवारी लाल, सूर्या राज, अनामिका गौतम समेत अन्य |
निष्कर्ष | नर्मदा तट स्थित अहिल्या घाट पर नग्न अवस्था में नहाने की वजह से युवकों को पीटा गया था। |
This website uses cookies.