अन्य

राजस्थान में सरकार बदलने के बाद चिरंजीवी योजना की बेवसाईट बंद करने का दावा गलत है

राजस्थान के रण में चुनावी नतीजे सामने आने के बाद ये तो तय हो गया है कि राजस्थान में अगले पांच साल के लिए सत्ता की कमान भाजपा के हाथ रहने वाली है हालाँकि अभी तक राज्य के नए सीएम के नाम का ऐलान पार्टी नहीं कर सकी है। इस बीच सोशल मीडिया में लोग दावा कर रहे हैं कि सरकार बदलने के बाद चिरंजीवी योजना की बेवसाईट को बंद कर दिया गया हालाँकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत निकला।

वामपंथी इतिहासकार अशोक कुमार पाण्डेय ने एक्स पर दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ख़बर है कि राजस्थान में चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना बंद हो गई है। अब 25-50 लाख का मुफ़्त इलाज नहीं मिलेगा। मैं इस निर्णय का स्वागत करता हूँ। जनता को जो चाहिए वही मिलना चाहिए। चुने गए लोग इस बात का पूरा ख्याल रखेंगे, इसका मुझे पूर्ण विश्वास है। जनता की जय-जय। अब ओपीएस भी जल्द खत्म हो।’

वायरस बाबा ने एक्स पर लिखा, ‘राजस्थान की जनता के लिए मोदी जी का सुनहरा तोहफा, 25 लाख तक फ्री इलाज वाली चिरंजीवी योजना के ऑनलाइन पोर्टल को भाजपा ने बंद कर दिया है। पर हमारी कोई सहानुभूति नहीं क्योंकि ये व्यवस्था तुम लोगों ने खुद चुनी है।’ 

राजस्थान कांग्रेस के सोशल मीडिया सचिव पप्पू राम मुन्द्रु ने लिखा, ‘ख़बर है कि राजस्थान में चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना बंद हो गई है। अब 25-50 लाख का मुफ़्त इलाज नहीं मिलेगा। मैं इस निर्णय का स्वागत करता हूँ। जनता को जो चाहिए वही मिलना चाहिए। चुने गए लोग इस बात का पूरा ख्याल रखेंगे, इसका मुझे पूर्ण विश्वास है। जनता की जय-जय। अब ओपीएस भी जल्द खत्म हो।’ 

INDIA गठबंधन ने लिखा, चिरंजीवी पोर्टल बंद…राजस्थान की जनता को बधाई… बनो अब #आत्मनिर्भर “अशोक गहलोत जी याद आएंगे…”

कांग्रेस समर्थक रोहित रोहन ने लिखा, ‘ख़बर आ रही है कि राजस्थान में चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना बंद हो गई है। अब 25-50 लाख का मुफ़्त इलाज नहीं मिलेगा।  मैं इस निर्णय का स्वागत करता हूँ। जनता को जो चाहिए वही मिलना चाहिए। चुने गए लोग इस बात का पूरा ख्याल रखेंगे, इसका मुझे पूर्ण विश्वास है। बहुत बहुत मुबारक!’

दुष्यंत सिंह नागर ने लिखा, ‘राजस्थान में चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना बंद हो गई है। अब 25-50 लाख का फ्री इलाज नहीं होगा. ओपीएस भी जल्द खत्म हो सकती है. जय श्रीराम’ 

कांग्रेस कार्यकर्त्ता रोशनी कुशल जायसवाल ने लिखा, ‘ चिरंजीवी पोर्टल बंद…राजस्थान की जनता को बधाई… बनो अब #आत्मनिर्भर “अशोक गहलोत जी याद आएंगे…”

यह भी पढ़ें: यूपी के बुलंदशहर में प्रधान द्वारा दलित युवक की बारात रोकने का दावा गलत है

फैक्ट चेक

पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने चिरंजीवी योजना की वेबसाइट खोली। बेवसाईट खोलने पर एक ‘HTTP Error 404’ का पॉपअप आ रहा है। हालाँकि यह एरर बेवसाईट से अलग है। इस पॉपअप के ऊपर दाहिनी तरफ एक क्रॉस का निशान बना हुआ है। जब हमने इस पर क्लिक किया तो पॉपअप बंद हो गया और चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का पोर्टल खुल गया। 

source- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ योजना

हमने वेबसाइट के नोडल ऑफिसर पंकज शर्मा से संपर्क किया तो उन्होंने हमें बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की वेबसाइट में कोई समस्या नहीं है। वेबसाइट पर महंगाई राहत शिविर कैम्प का एक ऐड आता था, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर लगी थी। चुनाव में लागू आचार सहिंता की वजह से वेबसाइट से विज्ञापन हटा दिया गया। यही वजह है कि पॉपअप में एरर आ रहा है। जल्द ही इस तकनीकी समस्या को दूर कर दिया जाएगा। इसके बाद हमे राजस्थान सरकार के जनसूचना पोर्टल की वेबसाइट खोलने पर भी पॉपअप दिखा। इसमें राजस्थान में मतदान की तारीख बताते हुए लोगों से वोट डालने को कहा गया है। इस पोर्टल को खोलने के लिए भी पॉपअप को बंद करना पड़ रहा है। जिसके बाद बेवसाईट को स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है।

वहीं एक्स पर सबूत के तौर पर शेयर की जा रही दैनिक भास्कर की रिपोर्ट की जांच करने पर पता चला कि यह खबर 10 महीने पुरानी है। उस वक़्त निजी चिकित्सकों ने राइट टू हेल्थ के विरोध में असहयोग आंदोलन चला रखा था  जिसके तहत चिरंजीवी योजना एवं आरजीएचएस योजना के मरीजों को निशुल्क इलाज नहीं मिल पा रहा था।

Source- Dainik bhaskar

निष्कर्ष: पड़ताल में स्पष्ट है कि मुख्य्मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ बीमा योजना के बंद होने का दावा गलत है। वेबसाइट में एक के एक पॉपअप में एरर आ रहा है जिसे बंद करके पोर्टल चलाया जा सकता है

दावाराजस्थान में भाजपा सरकार ने बंद की मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना
दावेदारपप्पू राम मुन्द्रु, INDIA गठबंधन, रोहित रोहन व अन्य
फैक्टझूठ
Share
Tags: Chiranjeevi scheme Congress Fact Check Fake News Misleading चिरंजीवी योजना फैक्ट चैक मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राज्यस्थान

This website uses cookies.