सोशल मीडिया पर गौतम बुद्ध की मूर्ति का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में एक व्यक्ति को बुद्ध की मूर्ति को मुकुट पहनाते देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि मुकुट पहनाकर बुद्ध की मूर्ति को हिन्दू देवता बनाया जा रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
हंसराज मीना ने एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘मंदिरों में फोटो खींचना इसलिए मना किया जाता है क्या कहीं पता ना चल जाए कि बुद्ध हैं?’
मंदिरों में फोटो खींचना इसलिए मना किया जाता है क्या कहीं पता ना चल जाए कि बुद्ध हैं? #JustAsking pic.twitter.com/Z6tXiMxRE7
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) January 8, 2025
बसावन इंडिया ने लिखा, ‘सिर्फ मुकुट का मेक अप करके बुद्ध की मूर्ति को हिन्दू देवता बनाया जा सकता है!’
सिर्फ मुकुट का मेक अप करके बुद्ध की मूर्ति को हिन्दू देवता बनाया जा सकता है!#बुद्ध #हिन्दू_देवताpic.twitter.com/LVoV5a6hE2
— बसावन इंडिया (@BasavanIndia) January 8, 2025
दुर्गेश आंबेडकर ने लिखा, ‘सिर्फ मुकुट का मेक अप करके बुद्ध की मूर्ति को हिन्दू देवता बनाया जा सकता है!’
यह भी पढ़ें: आग से करतब दिखाते युवक का वीडियो महाकुंभ का नहीं है
फैक्ट चेक
दावे की जांच के दौरान हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान स्वयंभू स्तुप नाम की वेबसाइट पर वायरल वीडियो में दिख रही बुद्ध की मूर्ति से मिलती जुलती एक तस्वीर मिली। वेबसाइट के मुताबिक स्वयंभू स्तुपा नेपाल के काठमांडू में है, जहां यह अमिताभ बुद्ध की मूर्ति स्थित है। वायरल वीडियो में दिख रही मूर्ति और अमिताभ बुद्ध की मूर्ति का मिलान करने पर हमें दोनों की तस्वीरों में कई समानताएं दिखीं। जैसे वायरल वीडियो में दिख रही मूर्ति और अमिताभ बुद्ध की मूर्ति के बगल में बनी नक्काशी एक है।
पड़ताल में आगे हमें अमिताभ बुद्ध स्तूप की एक वीडियो भी मिली। जिसमें देखा जा सकता है कि स्वयंभू अमिताभ मंदिर में इसी प्रकार बुद्ध का पारंपरिक राज्याभिषेक होता है। अमिताभ बुद्ध मुकुट पहनते हैं और लाल वस्त्र धारण करते हैं।
दावा | बुद्ध की मूर्ति को हिंदू देवता बताकर पूजा जा रहा है। |
दावेदार | हंसराज मीना, बसावन इंडिया व अन्य |
निष्कर्ष | वायरल वीडियो में दिख रही मूर्ति अमिताभ बुद्ध की है। जो नेपाल के काठमांडू में स्थित है। इसे भारत का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है। |