अन्य

मेरठ में पुलिस की पिटाई से मुस्लिम युवक की मौत का दावा गलत है

सोशल मीडिया में कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यूपी के मेरठ में एक मुस्लिम युवक की पुलिस की पिटाई से मौत हो गयी। वहीं हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

फिजा रिजवी ने एक पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश – मेरठ: शोहराब गेट चौकी पुलिस कस्टडी में मुस्लिम लड़के की मौत। पुलिस पर लगे समझौते का दबाव बना रही थी, पुलिस के पिटाई करने से हुई युवक की मौत। आये दिन पुलिस कस्टडी में ही मुसलमानों की मौत हो रही है लेकिन ऐसा क्यों हो रहा है??’

इंडियन अमेरिकन मुस्लिम कॉउंसिल ने लिखा, ‘ उत्तर प्रदेश में पुलिस हिरासत में एक और  मुस्लिम शख्स की मौत। मेरठ, शोहराब गेट चौकी पुलिस कस्टडी में मुस्लिम लड़के की मौत हो गई। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई करने से युवक की मौत हुई है। मृतक युवक को पुलिस ने अस्पताल ने भर्ती करवाया, जहाँ मृत घोषित किया। चौकी पर परिजनों का हंगामा जारी, पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर ली, तहरीर लेकर अपने बचाव में जुटी पुलिस।’ 

दी मुस्लिम ने लिखा, ‘लोकेशन –मेरठ, यूपी। शोहराब गेट चौकी पुलिस कस्टडी में मुस्लिम लड़के की मौत। पुलिस पर लगे समझौते का दबाव बना रही थी, पुलिस के पिटाई करने से हुई युवक की मौत। मृतक युवक को पुलिस अस्पताल ने भर्ती करवाया जहाँ डॉ ने मृत घोषित किया। चौकी पर परिजनों का हंगामा जारी, पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर ली, तहरीर लेकर अपने बचाव में जुटी पुलिस।’

वहीं कट्टरपंथी काशिफ अर्सलान ने लिखा, ‘उत्तरप्रदेश – मेरठ,शोहराब गेट चौकी पुलिस कस्टडी में मुस्लिम लड़के की मौत, पुलिस पर लगे समझौते का दबाव बना रही थी, पुलिस के पिटाई करने से हुई युवक की मौत। मृतक युवक को पुलिस अस्पताल ने भर्ती करवाया, जहाँ डॉ ने मृत घोषित किया, चौकी पर परिजनों का हंगामा जारी, पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर ली, तहरीर लेकर अपने बचाव में जुटी पुलिस।

इसे भी पढ़ें: यूपी में कुशीनगर में मुस्लिम युवकों की पिटाई में सांप्रदायिक एंगल नहीं है

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमे सबसे पहले मेरठ पुलिस का जवाब मिला। पुलिस ने बताया कि मृतक आबिद की मौत बिमारी के कारण हुई है। मेरठ पुलिस ने घटना के बारे में एक ब्रीफ नोट शेयर करते हुए लिखा, “थाना कोतवाली के अंतर्गत दो पक्ष जिसमें की एक साकिब पुत्र आबिद और उसके परिवारजन तथा दूसरा पक्ष मुस्तफा, मुस्तकीम, अशरफ इत्यादि में दिनांक 26.12.2023 को मारपीट हुई थी, जिसमें मुकदमा पंजीकृत है। वादी पक्ष अपना बयान दर्ज कराने चौकी इंचार्ज के पास आया था जहां पुनः दोनों पक्ष वाद-विवाद करने लगा। आबिद उम्र 50 वर्ष के द्वारा दोनों पक्ष में बीच-बचाव कराया जा रहा था जिसमें वह बेहोश होकर गिर गए। परिजनों द्वारा आबिद को अस्पताल में भर्ती ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गयी। ज्ञात हुआ है कि मृतक की कुछ समय पूर्व बाईपास सर्जरी हुई है और उन्हें पूर्व में दो बार हार्ट अटैक आ चुका है। मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट नहीं है, पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण बीमारी से होना आया है। मृतक के बेटे द्वारा प्रतिवादी पक्ष पर हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी गई है। जिसमें मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साक्ष्य एकत्र करने के पश्चात उचित कार्यवाही की जाएगी।”

पड़ताल में आगे हमें हिन्दुस्तान की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि आबिद की मौत के मामले में शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मौत मारपीट से नहीं, बीमारी से हुई है। 26 दिसंबर की रात आदिल और अजीम नाम के व्यक्ति के बीच विवाद हुआ था। अजीम के पिता साजिद ने आदिल और नबील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। शुक्रवार रात चौकी इंचार्ज फरीद अहमद ने अजीम पक्ष को आधार कार्ड के साथ चौकी बुलवाया। साजिद अपने भाई आबिद और आसिफ के साथ सोहराबगेट पुलिस चौकी आ गए, तभी दूसरे पक्ष के लोग भी वहां आ गए। दोनों पक्षों में नोकझोंक और मारपीट हो गई। इसी दौरान आबिद गिरकर बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई। परिजन आननफानन में आबिद को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

Source- Hindustan

पड़ताल के अंत में हमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट की सीसीटीवी फुटेज भी मिली। पत्रकार नरेंद्र प्रताप एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ मेरठ में 26 Dec को मीटमाफिया याकूब के पड़ोसी दबंगों ने एक युवक को जमीन पर डालकर पीटा। पुलिस ने आरोपी और पीड़ित को बीती रात समझौते के लिए बुलाया। पीड़ित का चाचा आबिद भी साथ आया था। दबंगों ने चौकी में पुलिस के सामने फिर से पीड़ित की पिटाई की। चाचा आबिद को हार्ट अटैक आया। वह मर गया।’

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि मुस्लिम युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पुलिस कस्टडी में मुस्लिम व्यक्ति की मौत का दावा गलत है।

दावामेरठ में पुलिस की पिटाई से हुई मुस्लिम व्यक्ति की मौत
दावेदारकाशिफ अरसलान, दी मुस्लिम, इंडियन अमेरिकन मुस्लिम कॉउंसिल व फिजा रिजवी
फैक्टभ्रामक
Share
Tags: पुलिस की पिटाई से मुस्लिम की मौत मुस्लिम मेरठ

This website uses cookies.