अन्य

इजरायल से नहीं लड़ने जा रहे मिस्र के लोग, वीडियो दो साल पुराना है

इजरायल और फिलिस्तीन आतंकी सगंठन हमास में जंग के बीच सोशल मीडिया में गाड़ियों के काफिले का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बड़ी संख्या में मिस्र के लोग अल अक्सा मस्जिद को बचाने और इजरायल के खिलाफ लड़ने बॉर्डर पर जा रहे हैं। हालांकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है। 

Aqssss ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘इजरायल के खिलाफ लड़ाई में भाग लेने और अल अक्सा की रक्षा के लिए बड़ी संख्या में मिस्र के लोग इन कारों से इजरायल सीमा की ओर जा रहे हैं।’

che Guvera नाम के अकाउंट ने लिखा, ‘इजरायल के खिलाफ लड़ाई में भाग लेने और अल अक्सा की रक्षा के लिए बड़ी संख्या में मिस्र के लोग इन कारों को इजरायली सीमा की जा रहे हैं!!!’

एडवोकेट ऐके भाटी ने भी वीडियो शेयर करते हुए बाकियों के कैप्शन को कॉपी-पेस्ट किया है।

यह भी पढ़ें: इजरायली सैनिकों और फिलिस्तीनी बच्चे के बीच बहस का वीडियो पुराना है

फैक्ट चेक

इस दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कि फ्रेम को गूगल लेंस पर सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें ‘मुस्लिम’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो को 3 अगस्त 2021 को अपलोड किया गया था। वीडियो के टाइटल में अरबी भाषा में लिखा है, “मिस्र के बेडौंस (अरब की एक जनजाति बेडौंस) ने लीबिया पर कब्ज़ा कर लिया।” हालाँकि इस टाईटल में कितनी सच्चाई है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि यह वीडियो मौजूदा इजरायल-हमास की जंग से नहीं जुड़ा है, बल्कि दो साल पुराना है

दावा इजरायल के खिलाफ लड़ाई में भाग लेने के लिए बॉर्डर पर जा रहे मिस्र के लोग
दावेदारAqssss, che Guvera और एडवोकेट ऐके भाटी
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़ें: मिस्र की ओर से गाजा को मदद और इजरायल को धमकी देने का दावा गलत है

Share
Tags: Egyptian Fact Check Israel Israel Palestine War Misleading इजरायल मिस्र

This website uses cookies.