अन्य

अयोध्या में सांप्रदायिक माहोल बिगाड़ने के लिए हिंदुओं द्वारा मंदिर में मांस फेंकने का दावा भ्रामक है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अयोध्या में सांप्रदायिक माहोल बिगाड़ने के लिए कुछ हिंदुओं ने टोपी पहन के मंदिर में गौ मांस फेका। वीडियो के साथ इस मामले से सम्बंधित आजतक की एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जा रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

IND Story’s ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘अयोध्या में सांप्रदायिक माहोल बिगाड़ने केलिए टोपी पहन के मंदीर मे गाय का गोश्त फ़ेंक ने गये थे ,हिंदू कट्टरपंथी. इन कट्टरपंथीयो का नाम महेश मिश्रा, प्रतियूष कुमार, नितिन कुमार, दीपक गौड़, ब्रजेश पंडे शत्रुघ्न और विमल पंडे…!!’

नेशन मुस्लिम नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘अयोध्या.. महेश मिश्रा नामक हिन्दू ब्यक्ति द्वारा गाय के मास को मंदिर में फेंका गया। टोपी पहनकर साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश किया गया है। इन आतंकियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।’

JOYNAL ABEDIN नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘अयोध्या.. महेश मिश्रा नामक हिन्दू ब्यक्ति द्वारा गाय के मास को मंदिर में फेंका गया। टोपी पहनकर साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश किया गया है। इन आतंकियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।’

वहीं I M Indian और मोहम्मद शेख ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने भगवान गणेश की मूर्ति लेने से नहीं किया इनकार, वायरल वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के किफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 22 मार्च 2024 को ZEE 24 kalak के यूट्यूब चैनल पर पर मिला। रिपोर्ट में बताया गया है कि, गुजरात के भरूच में एक शख्स ने शंकराचार्य मठ में आग लगाने की कोशिश की।

मिली जानकारी से हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो इस मामले से सम्बंधित जागरण की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के भरूच शहर के शंकराचार्य मठ को एक अज्ञात शख्स ने आग लगाकर जलाने की कोशिश की। इतना ही नहीं अज्ञात ने मठ के पुजारी के लिए हाथ से लिखा एक धमकी भरा संदेश भी छोड़ा जिसमें गुस्ताख पीर की सजा सर तन से जुदा लिखा था। भरूच जिले के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने कहा कि  “22 मार्च की सुबह लगभग 5.30 बजे, एक व्यक्ति ने मठ के दरवाजे पर आग लगाने के लिए कुछ सामग्री फेंकी। सीसीटीवी कैमरे में यह हरकत कैद हो गई है। हमने मामले की विस्तृत जांच के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया है। इस संबंध में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।”

Source: Jagran

वहीं दावे में वीडियो के साथ शेयर की जा रही आजतक की रिपोर्ट कि जांच करने पर हमने पाया कि यह खबर दो साल पुरानी है। हाल ही में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।

निष्कर्ष: पड़ताल में स्पष्ट है कि अयोध्या में सांप्रदायिक माहोल बिगाड़ने के लिए कुछ हिन्दुओं ने टोपी पहन के मंदिर में मांस फेकने का दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो भरूच गुजरात का जहां एक अज्ञात आदमी ने शंकराचार्य मठ जलाने की कोशिश की। जबकि वायरल आजतक की रिपोर्ट 2 साल पुरानी है, इसका वर्तमान समय से कोई लेना-देना नहीं है

दावा अयोध्या में सांप्रदायिक माहोल बिगाड़ने के लिए हिन्दुओं ने टोपी पहन के मंदिर में फेंका मांस
दावेदार IND Story’s, मोहम्मद शेख व अन्य
फैक्ट चेक भ्रामक
Share
Tags: Fact Check Fake News Islamist Misleading throwing meat in the temple अयोध्या फैक्ट चैक मंदिर मंदिर में मांस फेंकने का दावा मांस हिंदुओं द्वारा मंदिर में मांस फेंकने

This website uses cookies.