अन्य

बीकानेर में रेल दुर्घटना का दावा भ्रामक, वायरल वीडियो मॉक ड्रिल का है

सोशल मीडिया पर रेल हादसे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के बीकानेर में लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में एक कोच के ऊपर दूसरा कोच चढ़ गया है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक पाया गया।

कपिल शर्मा पैरोडी ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बीकानेर लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेन भिड़ी। बचाव कार्य जारी!! इस देश के वो अभागे लोग वो जानते तक नहीं के वो जिन्दगी की आखिरी सफर में निकले हे !!’

अर्सलान ने लिखा, ‘राजस्थान के बीकानेर में ट्रेन हादसा कोच के ऊपर चढ़ गया दूसरा कोच. रेल मंत्री और मोदी जी ने मिलकर भारतीय रेल की क्या हालत कर दी.. सब आपके सामने है बाकि सब ठीक है’

महावीर ने लिखा, ‘बीकानेर लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेन भिड़ी। बचाव कार्य जारी!! इस देश के वो अभागे लोग वो जानते तक नहीं के वो जिन्दगी की आखिरी सफर में निकले हे !! और हमारे रील मंत्री प्रधानमंत्री दो राज्यों के चुनावों में व्यस्त है’

दीपक कुमार दास ने लिखा, ‘छोटी घटना, राजस्थान के बीकानेर में ट्रेन हादसा हुआ है, रेल दुर्घटना में कोच के ऊपर चढ़ गया दूसरा कोच.. ये सब क्या हो रहा है… रील मंत्री और मोदी जी ने मिलकर इंडियन रेलवे की खस्ता हालत कर दी! यात्रियों के लिए दुआ करें’

वहीं योगेश मीना, प्रदीप सिंह, उमा शंकर पटेल और कांबले ने भी यही दावा किया है।

यह भी पढ़ें: लोकसभा अध्यक्ष की बेटी अंजली बिरला ने मुस्लिम युवक से शादी नहीं की

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो एक मॉक ड्रिल का है। रेलवे के एडीआरएम रुपेश कुमार ने बताया कि कभी रेल हादसा होने की स्थिति से निपटने के लिए रेलवे सुरक्षा बल, पुलिस बल और अधिकारी-कर्मचारी कितने अलर्ट हैं? इसे परखने के लिए इस तरह की मॉक ड्रिल होती है। गुरुवार को लालगढ़ में दो डिब्बों को एक-दूसरे के ऊपर रखा गया ओर इसके बाद ये सूचना प्रसारित की गई कि शंटिंग के दौरान दो डिब्बों में टक्कर हो गई है। डिब्बों में चालीस यात्री है। इसके बाद रेलवे के जिम्मेदारी अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस बल व अन्य तुरंत मौके पर पहुंचे। मॉक ड्र्रिल का पता चलने पर सभी ने राहत की सांस ली।

Source: Dainik Bhaskar

रेलवे के उप मंडल प्रबंधक रूपेश कुमार ने बताया कि ये मॉक ड्रिल थी, जिसमें चालीस यात्रियों को फंसा हुआ बताया गया था। इसके बाद सभी टीमें एक साथ पहुंची और यात्रियों को रेस्क्यू किया गया। रेलवे आमतौर पर इस तरह के ऑपरेशन करता रहता है।

दावा बीकानेर लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेनें आपस में टकरा गईं।
दावेदार कपिल शर्मा पैरोडी, अर्सलान, महावीर व अन्य
निष्कर्ष बीकानेर में लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसे का दावा भ्रामक है। असल में यह एक मौक ड्रिल का वीडियो है।

Share
Tags: Fact Check Fake News Misleading फैक्ट चैक बीकानेर में रेल दुर्घटना रेल

This website uses cookies.