राजनीति

भाजपा नेता अनुराग ठाकुर द्वारा 70 लाख की बाइक चलाने का दावा भ्रामक है

सोशल मीडिया पर भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में वह हार्ले डेविडसन बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि अनुराग ठाकुर 70 लाख की बाइक पर रील बना रहा हैं। हालंकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

RaGa For India नाम के एक्स हैंडल ने इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा, ‘खुद 70 लाख की बाइक पर रील बना रहा है और खुद के बच्चें विदेश मे पढ़ रहे है। और आपके बच्चों को कहता है गोली मारो सालों को नफरत का धंधे से मौज मार रहा है अनुराग ठाकुर’

समाजवादी पार्टी के नेता यासिर शाह ने लिखा, ’70 लाख की मोटरसाइकिल पर देश की जनता को ठेंगा दिखाते अनुराग ठाकुर।’

यह भी पढ़ें: नेपाल में आए भूकंप का वायरल वीडियो 10 साल पुराना है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में अनुराग ठाकुर का वायरल वीडियो हमें उनके आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट मिला। जिसके मुताबिक ये बाइक राइड एक रेडियो चैनल द्वारा आयोजिक एक कार्यक्रम का हिस्सा थी। जिसमें अनुराग अन्य सभी राइडर्स की तरह राइडिंग गियर्स से लैस होकर शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जागरूकता फैलाना और देश को नशे के खतरे के खिलाफ एकजुट करना और भारत को नशा मुक्त राज्य बनाना है।

अनुराग ठाकुर ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘कड़ाके की ठंड हमारे उत्साह को कम नहीं कर सकती क्योंकि यहीं जुनून और उद्देश्य मिलते हैं। मैं 93.5 रेड एफएम द्वारा आयोजित ब्रेकफास्ट राइड में शामिल होकर रोमांचित हूं, जो नशा मुक्त भारत बनाने के नेक काम का समर्थन करता है। दिल्ली, कानपुर, सिलीगुड़ी, वडोदरा, अहमदाबाद और जयपुर में होने वाली यह प्रेरक राइड नशे के खतरे के खिलाफ देश को एकजुट करने का एक शक्तिशाली संदेश देती है। आइए राइडिंग के जोश का जश्न मनाएं और एक स्वस्थ, नशा मुक्त भविष्य के बारे में जागरूकता फैलाएं। साथ मिलकर, हम एक उज्जवल कल के लिए राइड करते हैं।’

bikedekho की वेबसाइट के मुताबिक इस बाइक का नाम हार्ले डेविडसन रोड ग्लाइड है, जिसकी दिल्ली में ऑन रोड प्राइस 46,38,533 रूपए है।

दावा 70 लाख की मोटरसाइकिल पर देश की जनता को ठेंगा दिखाते अनुराग ठाकुर।
दावेदार यासिर शाह व रागा फॉर इंडिया
निष्कर्ष बाइक चलाते हुए अनुराग ठाकुर का वायरल वीडियो नशे के खिलाफ रेड एफएम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम का है। वहीं यह बाइक 70 लाख नहीं, लगभग 46 लाख की है।
Share
Tags: Anurag Thakur ride Harley Davidson Harley Davidson अनुराग ठाकुर फैक्ट चेक

This website uses cookies.