Home राजनीति शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा वीडियो कॉल पर योगी आदित्यनाथ को फटकार लगाने का दावा गलत है
राजनीति

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा वीडियो कॉल पर योगी आदित्यनाथ को फटकार लगाने का दावा गलत है

Share
Share

सोशल मीडिया में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद कहते हैं कि तुम्हारा कुम्भ तो विशेष होना चाहिए था, तुमने तो कहा था कि 100 करोड़ की व्यवस्था है तो 40 करोड़ लोगों के आने पर व्यवस्था क्यों बिगड़ रही है। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि शंकराचार्य ने वीडियो कॉल पर बात करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को फटकार लगाई।

सपा कार्यकर्त्ता जय सिंह यादव ने लिखा, ‘वीडियो कॉल पर योगी आदित्यनाथ जी को शंकराचार्य जी ने लगाई फटकार…. इस्तीफा दो योगी’

सपा समर्थक योगेश यादव ने लिखा, ‘तुम तो कह रहे थे मैंने पूरी व्यवस्था करी है, 40 करोड़ आने वाले है और 100 करोड़ की व्यवस्था की है। फिर 100 करोड़ की व्यवस्था में 40 करोड़ के आने पर तुम्हारी व्यवस्था बिगड़ क्यों जा रही है? शंकराचार्य जी ने लगाई योगी आदित्यनाथ को फटकार’

सपा कार्यकर्त्ता आकाश शंखधार ने लिखा, ‘वीडियो कॉल शंकराचार्य जी किसे फटकार लगा रहे हैं’

परमानन्द ने लिखा, ‘वीडियो कॉल पर योगी आदित्यनाथ जी को शंकराचार्य जी ने लगाई फटकार…. इस्तीफा दो’

फैक्ट चेक

अपनी पड़ताल में हमने देखा कि इस वीडियो पर ‘चौचक मीडिया’ लिखा है। हमे चौचक मीडिया नाम का फेसबुक पेज मिला। यहाँ इस वीडियो को 5 फरवरी को ‘वीडियो कॉल पर डांट लगाते दिखे शंकराचार्य, योगी आदित्यनाथ को गलती का कराया अहसास’ टाईटल के साथ अपलोड किया गया था। हमने चौचक मीडिया के कुशल पांडेय से संपर्क किया। उन्‍होंने बताया कि यह वीडियो महाकुंभ में उनके रिपोर्टर ने बनाया था। हमने उनसे पूछा कि क्या शंकराचार्य इस वीडियो कॉल पर सीएम योगी आदित्यनाथ को डांट रहे थे? इसके जवाब में कुशल पांडेय ने कहा कि वो इसकी पुष्टि नहीं कर सकते, अपने रिपोर्टर से पूछकर बताएंगे।

इसके बाद हमने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की टीम के एक सदस्य से सम्पर्क किया। नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने बताया कि इस वीडियो में शंकराचार्य एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। उन्होंने हमे इस चैनल का लिंक भी उपलब्ध करवाया। यूट्यूब पर JAMAWAT के इस वीडियो में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने वीडियो कॉल से इंटरव्यू दिया था। 3 फरवरी 2024 के इस वीडियो में वायरल वीडियो वाली बातचीत को स्पष्ट देखा जा सकता है। इस वीडियो में दो मिनट 30 सेकेंड्स पर पत्रकार देवांशी जोशी ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से पूछा कि क्या ये प्रश्न आपसे नहीं पूछा जाएगा कि सारे महाकुम्भ में ऐसा होता रहा है, जहाँ भगदड़ मचती है, लोग घायल होते हैं, हर बार इस्तीफे नहीं मांगे जाते हैं।

इसके जवाब में आगे बढकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि अगर भगदड़ मचती ही है तो तुम्हारी व्यवस्था कहाँ गयी। फिर तो जैसा पिछला कुंभ था, वैसा ही तुम्हारा कुंभ हो गया। उससे विशेष कहाँ हुआ। तुम्हारा कुंभ तो विशेष होना चाहिए था न। तुम तो कह रहे थे कि तुमने पूरी व्यवस्था कर रही है। तुम तो कह रहे थे कि 40 करोड़ आने वाले हैं, 100 करोड़ की व्यवस्था की है तो 40 करोड़ आ रहे हैं तो व्यवस्था बिगड़ क्यों जा रही है।

दावा शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने वीडियो कॉल पर योगी आदित्यनाथ को फटकारा।
दावेदारजय सिंह यादव, आकाश शंखधार, परमानन्द समेत अन्य
निष्कर्षअविमुक्तेश्वरानंद वीडियो में योगी आदित्‍यनाथ से बात नहीं कर रहे थे। उन्होंने यूट्यूब चैनल Jamwat से बात करते हुए सीएम योगी की आलोचना की थी।
Share