इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच जंग जारी है। इजरायली सेना हमास का समूल नाश करना चाहती है। वह आतंकी संगठन के ठिकानों पर हमला कर रही है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि फिलिस्तीन की सहायता करने के लिए तुर्की और सीरिया ने अपने लड़ाकू विमान ईरान भेज दिये हैं। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।
काशिफ अर्सलान ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि बड़ी खबर: तुर्की और सीरिया के युद्धक विमान ईरान के तेहरान हवाई अड्डे पर पहुंचे, हो सकता है कि वे फिलिस्तीन को बैकअप देने जा रहे हों।
Big news:
— Kashif Arsalaan (@KashifArsalaan) October 8, 2023
Turkey and syria War jets arrives tehran airport in Iran , may be they should going to give backup to palestine.#GazaUnderAttack #FreePalastine #Gaza#FreePalastine pic.twitter.com/3In7MTwOhc
खान सलमान ने लिखा कि तुर्की और सीरिया के लड़ाकू विमान ईरान के तेहरान हवाई अड्डे पर पहुंचे, हो सकता है कि ये लोग उन फ़िलिस्तीन को बैकअप देना चाहते है। और तुर्की के प्रेसिडेंट रजब तैयब इरदुगान ने अमेरिका को इस मामले से दूर रहेने की चेतावनी भी दी।
तुर्की 🇹🇷 और सीरिया 🇸🇾 के लड़ाकू विमान ईरान 🇮🇷 के तेहरान हवाई अड्डे पर पहुंचे, हो सकता है कि ये लोग उन फ़िलिस्तीन 🇵🇸 को बैकअप देना चाहते है।
— Khan Salman (@being_mu_salman) October 8, 2023
और तुर्की 🇹🇷 के प्रेसिडेंट रजब तैयब इरदुगान ने अमेरिका को इस मामले से दूर रहेने की चेतावनी भी दी।#GazaUnderAtack #FreePalastine #Gaza… pic.twitter.com/UdPacyDGfN
इसके अलावा इसी दावे के साथ इस वीडियो को जैन राजपूत, मिस्टर खान, शाहदन, समेत कई एक्स यूजर्स ने शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: इजरायल ने फिलिस्तीनी बच्चों को पिंजड़े में कैद किया है? वायरल वीडियो भ्रामक है
फैक्ट चेक
पड़ताल में हमने सबसे पहले तुर्की और सीरिया की फिलिस्तीन को मदद के दावे से सम्बंधित रिपोर्ट्स को इंटरनेट पर तलाशा लेकिन हमे ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
इसके बाद हमने देखा कि इन लड़ाकू विमानों पर तुर्की, सऊदी अरब और पाकिस्तान के झंडे हैं। हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो हमे ‘पाकिस्तान एयर फ़ोर्स’ के यूट्यूब चैनल पर दो वीडियो मिले। यह वीडियो ‘ACES Meet 2021’ के है। इन वीडियो को देखने से पता चलता है कि इसके अलग-अलग हिस्सों को एडिट कर वायरल वीडियो में इस्तेमाल किया गया है।
हमने ‘ACES Meet 2021’ को गूगल पर सर्च किया तो पाकिस्तान की बेबसाईट ‘Radio Pakistan’ पर एक रिपोर्ट मिली, इस रिपोर्ट के मुताबिक ‘ACES Meet’ 2021 में पाकिस्तान वायुसेना द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमे तुर्की और सऊदी अरब की वायुसेना ने अपने लड़ाकू विमानों के साथ हिस्सा लिया था।
निष्कर्ष: फिलिस्तीन की मदद के लिए तुर्की और सीरिया द्वारा लड़ाकू विमान भेजने का दावा गलत है, वायरल वीडियो पाकिस्तान में आयोजित ‘ACES Meet 2021’ का है।
दावा | तुर्किया और सीरिया अपने लड़ाकू विमान फिलिस्तीन की मदद के लिए भेज रहे हैं |
दावेदार | काशिफ, खान सलमान समेत अन्य |
फैक्ट चेक | गलत |